Ranchi : राजधानी रांची में दरिंदों का हौसला बुलंद है. शहर में लगातार दुष्कर्म की घटना हो रही है. ताजा मामला रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र का है. जहां जीजा के दोस्त ने चौथी कक्षा की एक छात्रा को 11 जनवरी “सोमवार” की शाम को अपहरण कर अपनी गाड़ी में रात भर गलत नियत से घुमाने का आरोप है. मंगलवार की सुबह 5 बजे के आसपास जयधन करमाली ने छात्रा को गांव के मुहाने पर छोड़कर फरार हो गया.
बच्ची ने घर पहुंचकर आपबीती बताई. इसके बाद बच्ची के जीजा के बयान पर रातू थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया. पुलिस ने जयधन करमाली को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही जिस कार से बच्ची को जयधन लेकर गया था उसे भी जब्त कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें –LAGATAR IMPACT: जमीन रजिस्ट्री मामले में अवर निबंधक अविनाश कुमार के खिलाफ होगी जांच, 20 जनवरी तक कार्रवाई का आदेश
मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल का चक्कर काटने को मजबूर पीड़िता
पीड़िता की मां ने बताया कि जांच के नाम पर रातू थाना की पुलिस बच्ची के साथ मुझे सदर अस्पताल लेकर आई. जहां मंगलवार की शाम 4 बजे डॉक्टर ने बच्ची का जांच किया. उसी दिन रात 10:00 बजे फिर एक बार फिर रातू थाने की पुलिस के साथ सदर अस्पताल बुलाया गया. जहां एक अन्य चिकित्सक ने बच्ची का जांच किया और उससे कई सवाल पूछे. आज फिर डॉक्टरों ने 11:00 बजे का समय दिया था. तय समय पर पहुंचने के बाद भी एक विभाग से दूसरे विभाग में बच्ची को दौड़ाया जा रहा है. हर बार अलग-अलग चिकित्सक बच्ची का जांच कर रहे हैं जिससे बच्ची की मनोस्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. बच्ची काफी डरी-सहमी हुई है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड सरकार के RBI खाते से केंद्रीय उर्जा मंत्रालय ने काटे 714 करोड़

उपाधीक्षक से लूंगा मामले की जानकारी-सिविल सर्जन
रांची के सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद से जब लगातार.इन के संवाददाता ने दुष्कर्म पीड़िता के मेडिकल जांच के लिए अस्पताल का चक्कर काटने के मामले पर सवाल किया. तब सिविल सर्जन ने कहा कि इस पूरे विषय की जानकारी अस्पताल के उपाधीक्षक से लूंगा. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में कई महत्वपूर्ण जांच कराने होते हैं. इसलिए पीड़िता को अस्पताल बुलाया गया होगा. हालांकि इसकी पूरी विस्तृत जानकारी जांच करने वाले चिकित्सक ही दे सकते हैं.
इसे भी पढ़ें –दल बदल मामला : बाबूलाल ने विधानसभा के काउंटर पर जवाब दाखिल करने का मांगा समय, कल फिर होगी सुनवाई