Ranchi : इटकी स्टेशन के पास स्थानीय लोगों ने क्रासिंग (रेलवे गेट) को बंद करने का भारी विरोध किया है. सोमवार को इसे बंद करने को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. वे दिन में गेट के पास चढ़ आए. इससे ट्रेनें बाधित नहीं हुई. स्थानीय ग्रामीणों ने मांग की कि जब तक इसके वैकल्पिक मार्ग और फ्लाइओवर का कार्य पूरा बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक क्रासिंग गेट को बंद नहीं किया जाए.
रेल अधिकारियों के आश्वासन पर कि जल्द ही यहां पर फ्लाईओवर का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. तब तक ग्रामीणों के लिए क्रासिंग से आवाजाही की सुविधा उपलब्ध कर दी जाएगी. इस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत होकर अपने घर लौटे.
कई एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी
रांची लोहरदगा रेल लाइन से होकर दिल्ली रांची वाया बरकाकाना राजधानी एक्सप्रेस और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी जाएंगी. राजधानी एक्सप्रेस की समय सारिणी पर रेलवे टाईम टेबल कमेटी की बैठक में चर्चा भी हो चुकी है. तीन अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को भी चलाने का प्रस्ताव है, लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण अभी इसका एलान नहीं किया जा रहा है.
ग्रामीणों में थी नाराजगी
भविष्य में लोहरदगा टोरी होकर चलने वाली वीआईपी और एक्सप्रेस ट्रेनों के चलने को लेकर मंडल इस रेल लाइन के सभी रेलवे क्रासिंग को बंद किया जाएगा. इसके लिए वहां पर रेलवे की ओर से फ्लाइओवर भी बनाया जा रहा है. लेकिन इसके बनने से पहले ही क्रासिंग को बंद करने से यहां के ग्रामीण नाराज हैं. उनके विरोध को देखते हुए वहां मौजूद रेल अधिकारी ने ग्रामीणों को उक्त आश्वासन दिया. हालांकि इस बारे में मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं मिली है. वह इस मामले पता करेंगे.