Ashish Tagore
Latehar : लातेहार जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में पदयात्रा कर रहे हैं. मुनेश्वर उरांव 12 अक्टूबर को कनार्टक की राजधानी बंगलुरू में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. शुभम संदेश से बातचीत करते हुए मुनेश्वर उरांव ने कहा कि देश में परिवर्तन की लहर चल रही है. भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोग शामिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – खड़गे ने कहा, कोई भी फैसला लेने से पहले सोनिया गांधी -राहुल गांधी से बात करेंगे, भाजपा संविधान को नष्ट कर रही है
आजादी में कांग्रेस के योगदानो को भुलाया नहीं जा सकता
मुनेश्वर उरांव ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस के योगदानो को भुलाया नहीं जा सकता है. गांधी परिवार ने देश के लिए अपने सदस्यों को कुर्बान किया है. देश कांग्रेस की इस कुर्बानियों को भूली नहीं है.कुछ लोग इस कुर्बानी को कम करके आंक रहे है. मुनेश्वर उरांव ने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें राहुल गांधी से झारखंड व लातेहार जिला के राजनीतिक व सामाजिक हालात पर चर्चा करने का मौका मिला. यह यात्रा उनके जीवन के लिए एक अविस्मरणीय क्षण और प्रेरणादायक है. राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस केवल पार्टी नहीं आम लोगों की आवाज है. इस बार के लोकसभा चुनावों में आम लोग कांग्रेस से आश लगाये बैठे है. लोगों को पता है कि उनकी समस्याओं का समाधान गांधीवादी सोच रखने वाले लोग ही कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – FSB ने कहा, क्रीमिया ब्रिज पर हमले के लिए 22.7 टन विस्फोटक डिवाइस का इस्तेमाल हुआ, पश्चिमी देश अलर्ट, पुतिन के एक्शन पर नजर
Leave a Reply