अंतिम संस्कार में शामिल हुए पूर्व विधायक समेत सैकड़ों लोग
Chouparan : युवा व्यवसायी राहुल का शव घाटशिला से सोमवार को चौपारण पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. चौपारण के रहने वाले राहुल जैन अपने मृदुभाषी स्वभाव से पूरे क्षेत्र में लोकप्रिय थे. उनके निधन से जहां उनके परिजनों में मातम छाया हुआ है, वहीं राहुल के दोस्तों एवं क्षेत्र के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. अंतिम संस्कार में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र रजक, राजेश सहाय, चौपारण के पूर्व मुखिया विनोद सिंह, सोनू सिंह, मोनू सिंह, सोनू केशरी, रितेश वर्णवाल समेत कई लोगों ने गहरी संवेदना जताई.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा : भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी, कई घायल
जीजा और मामा को वीडियो बनाकर दी जहर खाने की जानकारी
दरअसल स्व. टीकम चंद जैन उर्फ टीकू जैन के पुत्र राहुल जैन उर्फ चंगू चौपारण बाजार के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी में गिने जाते थे. घाटशिला के आकाशदीप होटल में जहर खाकर उनके खुदकुशी करने से चौपारण के लोग हतप्रभ हैं. घटना के बारे में आकाशदीप होटल के मालिक विष्णु प्रसाद मुखर्जी ने पुलिस को बताया कि राहुल जैन 29 जुलाई की शाम में होटल के कमरा नंबर 105 में बुकिंग कराई थी. कमरे में जाकर उन्होंने चूहा मारने वाली दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास करने का वीडियो बनाकर रांची में अपने मामा आदित्य जैन और जीजा सौरभ जैन के पास भेजा. वीडियो देखते ही आदित्य जैन ने होटल में संपर्क कर जानकारी दी. सूचना पाते ही होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर राहुल जैन को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इधर घटना की खबर सुनते ही पूरे चौपारण में शोक की लहर फैल गई. शव का पोस्टमार्टम टाटा अस्पताल में कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के बड़े भाई रोहित जैन ने बताया कि राहुल जैन की पत्नी और दो छोटी-छोटी बेटियां बेसुध हालत में है. राहुल जैन 29 जुलाई को घर से निकला था और बस पकड़ कर घाटशिला गया था.
इसे भी पढ़ें : बिहारः ट्रॉली बैग में मिली प्रॉपर्टी डीलर की लाश