Dhanbad : धनबाद (Dhanbad). शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए शनिवार का दिन खास रहा. धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) और टाटा आईपीएल फैन पार्क की ओर से रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित आईपीएल प्रीमियर लीग का लुत्फ उठाने का मौका मिला. बड़े स्क्रीन पर लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच का युवाओं ने आनंद उठाया. रिमझिम बारिश के बावजूद युवा ग्राउंड में मैच का प्रसारण खत्म होने तक डटे रहे. युवाओं ने कहा धनबाद में इस तरह के आयोजन होने चाहिए. बड़े स्क्रीन पर क्रिकेट देखने का मजा ही कुछ और है.
ग्राउंड में बड़े स्क्रीन के साथ बेहतरीन साउंड, ग्रीन कारपेट की व्यवस्था की गई थी. स्क्रीन के चारों ओर लाइटिंग भी जबरदस्त थी. लग रहा था मैच स्क्रीन पर नहीं, किसी ग्राउंड में बैठ कर देख रहे हैं. इसके अलावा खाने पीने के स्टॉल, वीआईपी रूम और बच्चों के खेलकूद के भी इंतजाम किए गए थे. सुरक्षा के लिए 10 बाउंसर, वोलेंटियर, एनसीसी कैडर और जिला पुलिस के जवान भी मौजूद थे. इस आयोजन में कमी यह रही कि आयोजकों ने जितने दर्शकों की उम्मीद की थी, उससे काफी कम युवा मैच देखने पहुंचे थे. मैच का लाइव प्रसारण रविवार को भी दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.
Leave a Reply