Hazaribagh: शहर के रामनगर में चोर बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान ले उड़े. इस संबंध में भुक्तभोगी ने फोन से सदर थाना पुलिस को जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार गोविंद नारायण सिंह अपने पिता देवेंद्र नारायण सिंह का इलाज कराने 13 जून को दिल्ली गए थे और तब से वहीं हैं. इधर नौ अगस्त को रात में गोविंद के चाचा रवींद्र नाथ ने फोन से उन्हें सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा हुआ है. 10 अगस्त को जब वह घर आये, तो देखा कि घर का ताला टूटा है और सारा सामान बिखरा हुआ है. इसकी सूचना मोबाइल फोन से सदर थाना को दी गई. चोर घर से नकद 70,000 रुपये के अलावा सोने व चांदी के आभूषण, बर्तन व अन्य सामान ले गये. वहीं पीड़ित को विश्वास है कि अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. गोविंद ने सदर थाना पुलिस से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है. जानकारी मिलने पर मोबाइल नं. 7838854263 पर जानकारी देने का आग्रह किया है.
इसे भी पढ़ें – म्यांमार से भाग रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर ड्रोन और तोपों से हमला, 200 लोगों की मौत की खबर…
Leave a Reply