Medininagar: नावाबाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार की दोपहर में नव्या श्रृंगार स्टोर एंड फोटो डिजिटल से लैपटॉप की चोरी हुई. वहीं एनएच 98 मुख्य मार्ग पर फल की खरीदारी कर रहे मिस्टी ज्वेलर्स के व्यापारी राकेश सोनी के बाइक में लटके आभूषण के थैले चोर लेकर भाग गये. राकेश का दुकान नावाबाजार में ही है. वह शाम को दुकान बंद कर स्टैंड में फल खरीदने गये थे. जहां 5 लाख के आभूषण से भरे झोले को लेकर चोर भाग गए. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. इसे भी पढ़ें - केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-withdrew-the-petition-filed-in-the-supreme-court-against-the-interim-stay-on-bail/">केजरीवाल
ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत पर अंतरिम रोक के खिलाफ दायर याचिका वापस ली [wpse_comments_template]

पलामू: 5 लाख के जेवर और लैपटॉप की चोरी
