Search

राजधानी के कई कॉलेजों में हो रहे ऑफलाइन एग्जाम, ऐसे में संक्रमण का जिम्मेवार कौन?

Ranchi : रांची के कई कॉलेजों में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ऑफलाइन ली जा रही हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए थे. साथ ही कई स्कूल और कॉलेजों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल और कॉलेजों को फिर से बंद करने का आदेश दिया था और क्लासेस ऑनलाइन लेने का निर्देश दिया. बावजूद कई ऐसे कॉलेज हैं, जहां इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल एग्जाम ऑफलाइन तरीके से लिये जा रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व संत पॉल कॉलेज के शिक्षक और छात्र भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

एग्जाम में किया जाएगा गाइडलाइन का पालन

वहीं संत पॉल कॉलेज रांची की केमेस्ट्री विभाग की एचओडी पुष्पिका मिंज ने कहा कि कॉलेज में एग्जाम के दौरान सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा गया है. कॉलेज में घुसने से पहले विद्यार्थियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इतने सारे बच्चों को एक साथ बुलाकर एग्जाम लेने में कॉलेज प्रबंधन को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा है, मगर इसके साथ एग्जाम में 40%  बच्चे ही कॉलेज आ पा रहे हैं. ऐसे में कई बच्चे एग्जाम नहीं दे पा रहे हैं. इनकी प्रोन्नति के बारे में जैक निर्णय लेगा.

ऑफलाइन एग्जाम लेने का निर्णय सही नहीं

वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि जब इतने लंबे समय तक सारी क्लासेस ऑनलाइन हुई, जिससे विषयों को समझने में थोड़ी दिक्कत हुई. अभी ऐसे में ऑफलाइन एग्जाम लेने का निर्णय सही नहीं है. जब क्लासेस ऑनलाइन हुए तो एग्जाम भी ऑनलाइन लिया जा सकता था. जिस तरह हालत दिन ब दिन भयावह हो रही है, ऐसे में अगर संक्रमण फैलता है तो इसका जिम्मेवार कौन?

Follow us on WhatsApp