Ranchi : झारखंड पर छाये बादल अब छटेंगे. लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश होने से ठंड बढ़ने का अनुमान है. बादल छटने के साथ सुबह और रात के दौरान कनकनी बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान का पारे में छह से सात डिग्री तक की गिरावट होने का अनुमान है. सुबह के दौरान कुहासा छा सकता है. इसका प्रभाव बिहार से सटे उत्तरी जिलों में ज्यादा रहने की संभावना व्यक्त की गई है.
इसे भी पढ़ें –राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर, झारखंड को मिली है मेजबानी
बादल छाये रहने से बढ़ी ठंड
बुधवार को रांची समेत पूरे प्रदेश में बादल छाये रहने से ठंड बढ़ गयी है. पिछले 24 घंटों में रांची का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान बुधवार को 15.0 डिग्री सेल्सियस रहा. लेकिन अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में जहां मामूली वृद्धि होने की संभावना है, वही न्यूनतम तेजी से नीचे गिरेगा.
इसे भी पढ़ें –Lagatar Impact: असिस्टेंट टाउन प्लानर का इंटरव्यू रद्द, JPSC नई तिथि करेगा घोषित
गुरूवार से और बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक बादल छटने से गुरुवार को धूप खिली रहेगी, लेकिन ठंडी हवा का रुख झारखंड की ओर होगा. हवा की रफ्तार बढ़ने से दिन में गुनगुनी धूप के बावजूद कनकनी सता सकती है. इस कारण ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है. पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार दिन आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान रांची समेत पूरे झारखंड में 9 से 25 डिग्री तापमान रहने का पूर्वानुमान है.
इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर के मुन्ना भैया ने बदला अपना सरनेम
कनकनी और कुहासा बढ़ने का अंदेशा
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राजधानी रांची, जमशेदपुर और बोकारो में हल्की बारिश भी हुई है. इससे वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गई है. ठंडी हवा चलने पर कनकनी और कुहासा बढ़ने का अंदेशा बढ़ गया है. उनके मुताबिक दिसंबर महीना का पूर्वार्ध बीत चुका है. आने वाले समय में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवा की रफ्तार में वृद्धि होगी. हिमालय की तराई क्षेत्र और देश के पश्चिमोत्तर भाग में इसका प्रभाव बढ़ेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और वहां से होकर आने वाली सर्द हवायें सतायेंगी. इससे न्यूनतम और अधिकतम के पारे में और गिरावट दर्ज हो सकती है.
इसे भी पढ़ें –Lagatar Impact : कांके सीओ होंगे निलंबित, फाइल CM के पास, सीआइ और हल्का कर्मचारी पर भी गाज