Search

झारखंड में एक गांव ऐसा भी, जहां लोग मोबाइल चार्ज करने जाते हैं दूसरी जगह

Garhwa : केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक भले ही हर गांवों में बिजली पहुंचाने का दावा किया जा रहा हो. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है. गढ़वा के बंबा गांव नीमियादामर टोला में एक वर्ष पहले ही ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से यहां के लोग आज भी ढिबरी युग में जीवन बिता रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार विभाग को मौखिक रूप से सूचना दिये हैं मगर विभाग के द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इसे भी पढ़ें -बिना">https://lagatar.in/coaching-and-tuition-centers-opened-without-orders-students-studying-without-masks/10350/">बिना

आदेश के खुल गये कोचिंग और ट्यूशन सेंटर, छात्र बिना मास्क के कर रहे पढ़ाई

खेतों में पटवन करने में हो रही समस्या

ग्रामीण शकूर अंसारी, ताज मोहम्मद अंसारी, मुनेश्वर चौधरी, प्रमोद चौधरी, भजन पाल, लखन पाल,नरेश राम,मंदिर राम,निर्मल राम मुख्तार अंसारी,शमीम अंसारी, तस्लीम अंसारी, जन्नत अंसारी, मुस्तकीम अंसारी ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने से हम लोगों को अच्छी फसल भी नहीं हो पा रही है. अभी गेहूं बुआई किये हुए हैं मगर लाइट नहीं होने की वजह से हम लोग गेहूं पटवन समय पर नहीं कर रहे हैं. डीजल पंप से पटवन करने के लिए उतना पैसा नहीं है. इसे भी पढ़ें -शादी">https://lagatar.in/freak-who-killed-a-woman-arrested-for-pressing-for-marriage/10359/">शादी

के लिए दबाव बनाने पर युवती की हत्या करने वाला सनकी गिरफ्तार

आज भी ढ़िबरी युग में बिता रहे जीवन

वहीं ताज मोहम्मद ने कहा कि यहां पर 40से50 एकड़ की खेती किया जाता है. मगर अच्छी फसल नहीं हो पा रही है. क्योंकि समय पर पटवन नहीं होने की वजह से फसल का अच्छा पैदावार नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले ट्रांसफर लगा था ट्रांसफर लगने के बाद 4 महीने बाद ही खराब हो गया है. हम सभी नीमियादामर के ग्रामीण आज भी ढिबरी युग जीवन बिता रहे हैं. इसे भी पढ़ें -साहेबगंज">https://lagatar.in/fire-in-surya-super-specialty-hospital-sahebganj-estimated-loss-of-about-1-million-2/10353/">साहेबगंज

के सूर्या सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगी आग, करीब 10 लाख के नुकसान का अनुमान

मोबाइल चार्ज के लिये जाते है दूसरे गांव

मोशाहेब अंसारी ने कहा कि आजादी 70 वर्ष होने के बाद बिजली आई थी. फिर आस जगी थी कि अब बिजली से हमारा गांव जगमगाता रहेगा. लेकिन 4 महीने बाद ही ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद हम लोग फिर से ढिबरी युग जिंदगी बिता रहे हैं. हम लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरे गांव जाना पड़ता है.  यहां तक के लॉकडाउन में सभी विद्यालय के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराया जा रहा था. मगर यहां के बच्चे मोबाइल चार्ज नहीं होने की वजह से अच्छे तरीके से लॉकडाउन में पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे है. इसे भी पढ़ें -बादल">https://lagatar.in/there-is-a-possibility-of-increasing-the-fog-and-kancani-on-cloudburst-the-minimum-temperature-can-fall-from-6-to-7-degrees/10314/">बादल

छटने पर कुहासा और कनकनी बढ़ने का अंदेशा, 6 से 7 डिग्री तक गिर सकता है न्यूनतम तापमान

क्या कहते हैं बिजली विभाग के एसडीओ

बिजली विभाग के एसडीओ सुभाष प्रसाद ने कहा कि बम्बा गांव में निमियादामर टोला का ट्रांसफार्मर खराब का किसी भी व्यक्ति के द्वारा सूचना नही दिया गया है. ग्रामीणों के द्वारा मेरे विभाग में आवेदन दे. वहां पर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा. इसे भी पढ़ें -Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-assistant-town-planner-interview-canceled-jpsc-will-announce-new-date/10331/">Lagatar

Impact: असिस्टेंट टाउन प्लानर का इंटरव्यू रद्द, JPSC नई तिथि करेगा घोषित
Follow us on WhatsApp