तस्करी का तरीका देख पुलिस हैरान, 400 पेटी पानी की बोतल के पीछे रखी थी अवैध शराब की बड़ी खेप
एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई
Saria (Giridih) : सरिया से अवैध शराब की बड़ी खेप को बिहार ले जाने की तैयारी थी. मगर इससे पहले ही अवैध शराब से भरे पिकअप वैन को सरिया पुलिस ने जबत कर लिया. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गईं. उन्होंने बताया कि अहले सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को चेक किया गया. इस दौरान पाया गया कि वाहन के मुहाने पर 40 पेटी पानी की बोतल रखी गयी थी. उसके पीछे लगभग 210 अवैध शराब का पेटी में लगभग 2616 शराब की बोतलें पैक कर रखी गई थी, जिसे बिहार ले जाने की तैयारी की थी. जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही इस अवैध धंधे के पीछे जो भी संलिप्त हैं, उसकी धरपकड़ जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मौके पर सरिया थाना प्रभारी अनीश पांडेय, इंस्पेक्टर भी शामिल थे. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-villagers-enraged-after-womans-death-hospital-vandalized/">पलामू: महिला की मौत के बाद भड़के ग्रामीण, अस्पताल में तोड़फोड़, थानेदार को लगी चोट (Video) [wpse_comments_template]