Ranchi: चीफ सेक्रेट्री और डीजीपी की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. यह मैच रविवार की दोपहर तीन बजे धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम खेला जाएगा. चीफ सेक्रेट्री की टीम का नाम सीएस XI और डीजीपी की टीम का नाम डीजीपी XI नाम दिया गया है. इस मैच के दौरान आईएएस और आईपीएस अधिकारी समेत कई लोग उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली चुनाव : भाजपा बंपर जीत की ओर, 47 सीटों पर आगे, केजरीवाल, मनीष सिसोदिया हारे, CM आतिशी जीती