Ranchi : बिहार जानेवाली रेल सेवाओं को शुरू करने को लेकर शहरवासी आंदोलन करेंगे. छठ और दीपावली में बिहार जाने के लिए रेल नहीं होने से लोगों में गुस्सा है. बिहार के लिए ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू करने की मांग पूरा नहीं होते देख विद्यापति स्मारक समिति अब सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही हैं. समिति ने रेल सेवाओं को बहाल करने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया है. हालांकि समिति की मांगों पर सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री को ट्वीट कर रांची से बिहार जानेवाली छह ट्रेनों को शुरू करने की मांग की है.
हालांकि के छठ से ठीक पहले रांची से जयनगर स्पेशल ट्रेन शुरू की गयी है. यह केवल एक फेरा चलायी जाएगी. इस पर समिति ने इस पर नाराजगी जतायी है. समिति का कहना है कि पर्व के दौरान बिहार जानेवालों की काफी संख्या होती है. ऐसे में सिर्फ एक ट्रेन चलने से लोग पर्व में अपने घर नहीं जा सकेंगे.
झारखंड मैथिली मंच कर चुका है विरोध
झारखंड मैथिली मंच पहले ही इसका विरोध कर चुका है. मंच के महासचिव जयंत झा के अनुसार डीआरएम ने इस गाड़ी के फेरे में बदलाव का आश्वासन दिया है. समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा ने कहा कि सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण रेलवे मनमानी कर रही है. इस स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालुओं को कोई लाभ नहीं होगा. समिति ने रांची से भागलपुर, पटना, पूर्णियाकोर्ट, दुमका, गोरखपुर की नियमित गाड़ियों को तत्काल चलाने की मांग की हैं. यदि सरकार इसे शुरू करने पर विचार नहीं करती तो संगठन सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए रांची स्टेशन पर विरोध-प्रदर्शन करेगा.
राज्य सरकार की वजह से मुसीबत बढ़ी : प्रेम
झारखंड यात्री संघ के प्रेम कटारुका ने कहा कि राज्य सरकार की वजह से झारखंड के यात्रियों की मुसीबत बढ़ रही है. मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और अन्य महानगरों में बड़ी संख्या में मरीज सफर करते हैं. लंबे अरसे से बंद पड़ी इन सेवाओं के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ रही है.
रेल अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रेन चलाने को लेकर पूरी तैयार है. वरीय परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि रेलवे बोर्ड अपने स्तर से ही ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी. मंडल स्तर से इस मामले पर कुछ नहीं जा सकता. सरकार के इसी रुख के कारण शुरू हुई रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस बंद हो गयी। रांची से दिल्ली के लिए अभी केवल एक ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस चल रही है.