Jamshedpur : बागबेड़ा महानगर विकास समिति की बैठक बुधवार को महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह के निवास पर सुबोध झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सुबोध झा ने बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने के लिए 15 अगस्त के बाद बड़े पैमाने पर आंदोलन की घोषणा की. बागबेड़ा कीताडीह घाघीडीह रेलवे बस्ती हरहरगुट्टू क्षेत्रों से सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय संयोजक मंडली की घोषणा की गई. इसमें विजय सिंह, भाजयुमो के जिला महामंत्री सूरज कुमार, विकास समिति के महामंत्री कृष्णा चंद्र पात्रो, महिला मोर्चा अध्यक्ष रितु सिंह, पंचायत समिति की सदस्य प्रभा हांसदा, अमीना खातून, मुकेश सिंह, प्रमिला ठाकुर, गौतम वर्मा, गीता साहू, सरिता देवी को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में देवालय बंद, मदिरालय खुले, जल्द मंदिर नहीं खुले तो पंडित करेंगे आत्मदाह
सभी ने सुबोध झा से कहा कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 19 पंचायत के 113 गांव, बागबेड़ा के सात, घाघीडीह के पांच, कीताडीह के चार, परसुडीह के दो, करनडीह के दो पंचायत और रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों को भी पानी दिलाने के लिए आंदोलन की घोषणा करें. सुबोध झा ने आंदोलन की घोषणा करते हुए प्रथम चरण में पांच अगस्त को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षक अभियंता और कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपेंगे. साथ ही उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को भी मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपेंगे. मात्र एक सप्ताह का समय देंगे. इसके बाद एक सप्ताह में काम चालू नहीं होता है तो बैठक कर बड़े पैमाने पर आंदोलन की घोषणा करेंगे। बैठक में ओम प्रकाश वर्मा, श्वेता सिंह, अनीता मुर्मू, रेनू पात्रो अशोक रजक आदि उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]