Search

Jaya Bachchan के 73वें जन्मदिन पर जानें उनकी शादी से जुड़े ये किस्से

LagatarDesk: हर किरदार में अपनी छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री Jaya">https://en.wikipedia.org/wiki/Jaya_Bachchan">Jaya

Bachchan हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. ये उन गिने-चुने कलाकारों में से रहीं जिन्होंने फिल्मों के साथ राजनीति में भी बराबर नाम कमाया. फिल्मों में एक्टिव रहते हुए उन्होंने नौ फिल्म फेयर पुरस्कार जीते थे. इसमें तीन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और तीन सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार शामिल हैं.

आज Jaya Bachchan का 73वां जन्मदिन है. 9 मार्च 1948 को Jaya Bachchan का जन्म जबलपुर में हुआ था. साल 1973 में Jaya Bachchan और Amitabh Bachchan ने शादी रचा ली थी.

इसे भी पढ़ें: https://english.lagatar.in/after-mamata-notice-of-election-commission-to-shubhendu-adhikari-mamta-said-modi-does-hindu-muslim-every-day/47566/

">https://english.lagatar.in/after-mamata-notice-of-election-commission-to-shubhendu-adhikari-mamta-said-modi-does-hindu-muslim-every-day/47566/">https://english.lagatar.in/after-mamata-notice-of-election-commission-to-shubhendu-adhikari-mamta-said-modi-does-hindu-muslim-every-day/47566/



Jaya Bachchan के जन्मदिन जानें कुछ अनसुनी बातें

Amitabh Bachchan और Jaya Bachchan की मुलाकात फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर हुई थी. इसमें दोनों ने साथ में काम किया था. इस फिल्म के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. फिल्म ‘बावर्ची’ के सेट पर Amitabh अक्सर Jaya से मिलने आते थे. इस तरह दोनों का प्यार परवान चढ़ा. इस फिल्म में Jaya और Rajesh Khanna एक साथ नजर आये थे.

साल 1973 में हुई थी Jaya और Amitabh की शादी

दोनों की शादी अचानक से हुई. Amitabh Bachchan ने बताया था कि फिल्म ‘जंजीर’ की सफलता के बाद सारे दोस्त मिलकर लंदन जाने की तैयारी कर रहे थे. इस ट्रिप में उनके साथ Jaya Bachchan भी थीं. लेकिन पिता Harivansh Rai Bachchan की शर्त के कारण दोनों को शादी करनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें: https://english.lagatar.in/encounters-in-shopian-and-tral-in-jammu-and-kashmir-security-forces-killed-five-terrorists/47544/

">https://english.lagatar.in/encounters-in-shopian-and-tral-in-jammu-and-kashmir-security-forces-killed-five-terrorists/47544/">https://english.lagatar.in/encounters-in-shopian-and-tral-in-jammu-and-kashmir-security-forces-killed-five-terrorists/47544/



शर्त के कारण दोनों को शादी करनी पड़ी शादी

जब Harivansh Rai Bachchan को पता चला कि लंदन ट्रिप में Amitabh Bachchan के दोस्तों में Jaya भी साथ हैं. तब Harivansh Rai Bachchan ने दोनों से कहा कि Jaya और Amitabh को साथ में लंदन जाना है तो पहले उन्हें शादी करनी पड़ेगी. इसी कारण लंदन जाने से पहले 3 जून 1973 को एक सिंपल समारोह में दोनों ने शादी कर ली. और उसी दिन दोनों हनीमून के लिए लंदन रवाना हो गये. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp