Bermo: गोमिया आईईएल थाना क्षेत्र में सोमवार को बैंक मोड़ में एक युवक की बाइक की डिक्की से अज्ञात उचक्कों ने 49 हज़ार रुपये की चोरी कर ली. चोरी के बाद भागते अपराधी की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
बैंक से निकाले थे रुपये
इस घटना को लेकर थाना प्रभारी यमुना चौधरी देर तक खोजबीन करते रहे. वैसे डिक्की से जिस व्यक्ति का रुपया गायब हुआ है अभी तक उसने लिखित शिकायत नहीं की है. पीड़ित चतरोचट्टी पंचायत का निवासी है. पीड़ित रोहित प्रसाद केसरी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 12 बजे दिन में 49,000 की निकासी की थी.
इसे भी पढ़ें- HCL ने असिस्टेंट फोरमैन और माइनिंग मेट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
रकम को बाइक की डिक्की में रखकर वे पास की दुकान से सामान लेने गये. कुछ देर बाद हल्ला मचाने लगे कि बाइक की डिक्की में रखा रुपया उचक्कों ने उड़ा लिया है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ किये. थाना प्रभारी ने पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला.
देखें वीडियो-
बताया जाता है कि फुटेज में एक युवक को पैदल जाते हुए देखा गया. उसे भुक्तभोगी की बाइक की डिक्की से कुछ निकालने के बाद दौड़कर भागते देखा गया. थोड़ी देर बाद ही वह दूसरे युवक की बाइक पर बैठकर चला गया.
इसे भी पढ़ें- आरवीएस में मनाया गया महिला दिवस, अधिकार और सम्मान पर हुई बात
चोर पकड़े जायेंगे
थाना प्रभारी की मानें तो आगे की तफ्तीश के लिए पीड़ित को इस संबंध में लिखित आवेदन देने को कहा गया है. चोर की तसवीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. वह गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ की ओर जाता दिखाई दे रहा है. पुलिस की जांच जारी है. चोर जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.
इसे भी पढ़ें- पलामू: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार