DHANBAD : बीती रात चोरों ने धनबाद के मैथन ओपी क्षेत्र स्थित शंकर टॉकीज के समीप साड़ी गोदाम में चोरों ने किया हाथ साफ. गोदाम से लगभग 6 से 7 लाख रूपये की साड़ी लेकर हुए फरार. गोदाम के मालिक ने पुलिस ने पूरे मामले की सूचना मैथन पुलिस को दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है
इसे भी पढ़ें –कोहली को आउट करने के लिए खास स्ट्रैटेजी बनायेंगे: लैंगर
दुकान का छत तोड़कर चोरी की गयी
मिली जानकारी के अनुसार रात करीब दो से ढाई बजे चोर आये और दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अंदर रखे करीब 50 बंडल साड़ी चुराकर फरार हो गया. सुबह जब दुकान मालिक अपने साड़ी गोदाम पहुंचा. तो गार्ड ने पूरे मामले की जानकारी दी. छानबीन के बाद पता चला कि लगभग 50 बंडल साडी चोर चुराने में सफल रहे. वहीं इस मामले को लेकर भुक्तभोगी राजा साव ने बताया की उन्होंने इसकी जानकारी मैथन पुलिस को दे दि गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी चोरी की घटना घटी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें –पशु तस्करी के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, पिठोरिया में 50 पशु लदे ट्रक जब्त