Tisri (Giridih) : तिसरी सीएनआई चर्च में शुक्रवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने गुड फ्राइडे मनाया. इस मौके पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई. प्रार्थना में बड़ी तादाद में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए. पादरी रे.सिरिल डी चंपिया ने यीशु मसीह के सात वचन सुनाए. यीशु का संदेश बताते हुए फादर सिरिल डी चंचिया ने कहा कि यीशु संसार के सभी लोगों से प्रेम करते हैं. मानव व मानवता के लिए यीशु मसीह आज के दिन क्रूस पर शहीद हुए. प्रार्थना में रीना हेमब्रोम, रोजमेरी किस्कू, सोनू हेमब्रोम, सुनीता हेमब्रोम, सीमा सुचिता मुर्मू, विपिन मुर्मू, अब्राहम मुर्मू सहित दर्जनों शामिल हुए. यह">https://lagatar.in/gawan-children-told-collective-initiative-for-water-conservation-is-necessary/">यह
भी पढ़े : गांवा : बच्चों ने जल संवर्धन के लिए सामूहिक पहल को बताया ज़रूरी [wpse_comments_template]

तिसरी : गुड फ्राइडे पर सीएनआई चर्च में हुई विशेष प्रार्थना
