Search

गड़बड़झालाः जिनके नाम निकाला गया मनरेगा मस्टर रोल वे मजदूर नहीं कर रहे काम, देखें वीडियो

Ranchi: मनरेगा योजना से ग्रामीण इलाकों में रोजगार उपलब्ध कराना हेमंत सरकार की प्राथमिकता रही है. लेकिन योजना में बिचौलियों और फर्जी मजदूरों को काम देकर मनरेगा कानून की आत्मा को मारने का प्रयास भी चल रहा है. ताजा मामला गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड का है जहां योजना की राशि के गबन के लिये पुराने रोड़ को नया बनाने का खेल किया जा रहा है. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. जिन मजदूरों के नाम मस्टर रोल निकाला गया है उनके स्थान पर कोई अन्य मजदूर काम कर रहे है. इसके कारण 100 दिन मनरेगा मजदूरों को काम देने का मामला भी पूरा नहीं हो पाता. वर्तमान समय में कार्डधारी परिवारों में से केवल 10 प्रतिशत को ही 100 दिन का रोजगार मिल पता है.

देखिये वीडियो: मनरेगा योजना पर अब भी है बिचौलियों की पैठ

मनरेगा योजना में क्या-क्या बरती जा रही अनियमितता

भंडरिया प्रखंड के करचाली पंचायत के ग्राम-महुगाई में मनरेगा योजना से मिट्टी मोरम रोड का निर्माण चल रहा है. जिसमें बिचौलियों द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. योजना का नाम-राजन के घर से सिबलुन के घर तक मिट्टी मोरम पथ का निर्माण किया गया है. जिसकी योजना संख्या- 3407009006/RC/7080901085248 है. वर्तमान में चल रही योजना में क्या है अनियमितता...

1. कार्य स्थल पर योजना बोर्ड अभी तक नहीं लगाया गया है.

2. पुरानी सड़क पर नये रोड का निर्माण किया जा रहा, जबकि रोड ठीक है.

3. इस योजना में MR-291 दिनांक- 5/4/2021 से 11/4/2021 एवं MR.-292 दिनांक12/4/2021से 18/4/2021 में ग्राम-करचाली के 09/09 मजदूरों का MR निकाले गये हैं. जबकि कोई मजदूर काम ही नहीं कर रहा है.

4. ग्राम-महुगाई के 14 महिला/पुरुष मजदूरों द्वारा 2 दिनों से मुंशी रहमान द्वारा 250 रुपेय देने की बात कहकर काम कराया जा रहा है. जबकि इन मजदूरों का नाम मस्टर रोल में नहीं है.

Follow us on WhatsApp