- राज्य सरकार ने केंद्र से सुपर टाइम स्केल में प्रमोशन देने के लिए मांगी तीन रिक्तियां
- विनय चौबे, सुनील कुमार, राहुल पुरवार प्रधान सचिव, राजीव अरुण एक्का सीएस बनेंगे
Ranchi : झारखंड के तीन आईएएस जल्द ही प्रधान सचिव बनाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त सात विशेष सचिव स्तर के आईएएस को सचिव रैंक में प्रमोशन दिया जाएगा. इसकी तैयारी राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने 1999 के बैच के अधिकारी रहे सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे, पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार एवं उच्च तकनीकी शिक्षा सचिव राहुल पुरवार को प्रधान सचिव के पद पर प्रमोशन के लिए केंद्र सरकार से सुपर टाइम स्केल में प्रोन्नति देने के लिए तीन रिक्तियां मांगी है. इसके अलावे प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को मुख्य सचिव रैंक में प्रमोशन दिया जाना है. इसके लिए भी सीएस रैंक में एक रिक्ति मांगी गयी है. सात अन्य आईएएस की भी रिक्तियां मांगी गयी है, जो अभी वर्तमान में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं. इन्हें सचिव के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा. बतातें चलें कि सभी को एक जनवरी 2024 की तिथि से प्रमोशन दिया जाना है. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर 11 रिक्तियां की मांग की है. रिक्ति मिलने के बाद डीपीएस की बैठक में अफसरों के नामों पर विचार-विमर्श होगा और इसकी अनुशंसा केंद्र सरकार से की जाएगी. इसके बाद केंद्रीय कार्मिक विभाग इसकी अधिसूचना जारी करेगा.
इसे भी पढ़ें – पीएफआई ने यूएपीए न्यायाधिकरण के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगायी, लगा है 5 साल का प्रतिबंध
[wpse_comments_template]