Search

नक्सली बुद्धेश्वर उरांव को लेवी पहुंचाने जा रहे तीन माओवादी समर्थक पुलिस के हत्थे चढ़े

Gumla : माओवादी के रीजनल कमिटी सदस्य बुद्धेश्वर उरांव को लेवी पहुंचाने जा रहे तीन माओवादी समर्थक गिरफ्तार हुआ है. एसपी एचपी जनार्दनन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने
कार्रवाई करते हुए तीन नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माओवादी समर्थकों के पास से लेवी के 1.85 लाख रुपये बरामद किये गये हैं.

एसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

एसपी एच पी जनार्दनन को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी समर्थकों द्वारा नावगाई में बन रहे डैम के मुंशी से 1.85 लाख रुपये वसूल कर माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य बुद्धेश्वर उरांव को पहुंचाने जा रहे हैं. सूचना के आधार चैनपुर ब्लॉक मोड़ के पास चेकनाका लगाया गया जहाँ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुरेश साहू व रवि सिंह को हिरासत में लिया गया. इनके पास से 1.85 लाख रुपये बरामद किए. इनकी निशानदेही पर फिल्मोना कुजूर नामक एक अन्य नक्सली समर्थक को गिरफ्तार किया गया.

एक दर्जन से अधिक मुठभेड़ में बचकर भाग चुका है बुद्धेश्वर उरांव

15 लाख इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. बुद्धेश्वर उरांव मूल रूप से गुमला जिले के गुमला थाना क्षेत्र के गबड़ा खटंगा पाकरटोली का रहने वाला है. बता दें कि नक्सली बुद्धेश्वर पूर्व में पुलिस के साथ हुए एक दर्जन से अधिक मुठभेड़ में बच निकला है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए खोज रही है, लेकिन हर बार वो भागने में सफल रहता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp