Search

गढ़वा की तीन खबरें- कई दलों के कार्यकर्ताओं ने थामा जेएमएम का दामन, कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण और परेड का डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण

पहली खबर

Garhwa: विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मंगलवार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर सभी लोग पार्टी में शामिल हुए. मंत्री ने सभी को माला पहनाकर झामुमो में शामिल किया. इस दौरान रमकंडा प्रखंड के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी मनोज भुईहर, भाजपा नेता छठन राम व विराजपुर निवासी राजद नेता रोजिद मंसूरी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए. मौके पर मंत्री ने कहा कि आज हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर गढ़वा सहित पूरे राज्य में काफी संख्या में लोग झामुमो में शामिल हो रहे हैं. आज अपना राज्य झारखंड वासियों के सपनों का झारखंड बनने की राह पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं. सभी क्षेत्रों में कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को सुने एवं उसे दूर करने की पहल करें. मौके पर झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, आशुतोष पांडेय, नवीन तिवारी, अनिता दत्त, रेखा चौबे, दिलीप गुप्ता, अरविंद यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

दूसरी खबर

जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण

Garhwa: जिला मुख्यालय के चिनियां मोड़ पर पुलिस कंट्रोल रूम के समीप जननायक कर्पूरी ठाकुर की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया गया. कर्पूरी जयंती के मौके पर गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के पुरोधा थे. उन्होंने समाजवाद की नींव रखी थी. संविधान में दलितों, शोषित एवं पिछड़ों के लिए उपलब्ध अधिकार को लागू किया. कर्पूरी ठाकुर ने पूरे देश की जनता को उनके हक एवं अधिकार के लिए जगाने का काम किया. मंत्री ने कहा कि जैसे पूरे देश में राष्ट्रपिता एक हैं. वैसे ही जननायक भी एक ही हैं कर्पूरी ठाकुर. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की चाबी जनता के हाथ में होती है. झूठ की बुनियाद पर चलने वाले जनप्रतिनिधियों को जनता सबक सिखाएं. मंत्री ने कहा कि आज तक जितने भी जनप्रतिनिधि हुए उन लोगों ने सिर्फ ठगने का काम किया है. शहीदों व महापुरुषों के नाम पर सिर्फ राजनीति ही किया.  

तीसरी खबर

गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले कुल 08 प्लाटून का उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

Garhwa: उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक गढ़वा अंजनी कुमार झा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल (गोविन्द उच्च विद्यालय के मैदान में) पर किए जाने वाले ध्वजारोहण, परेड, राष्ट्रगान एवं आयोजित किये जाने वाले अन्य निर्धारित कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले कुल 08 प्लाटून का परेड निरीक्षण किया गया. उक्त परेड पूर्वाभ्यास में आठ प्लाटून क्रमश: सीआरपीएफ गढ़वा, जिला बल गढ़वा, गृह रक्षा वाहिनी गढ़वा, एसआईएस बेलचंपा गढ़वा, एनसीसी नामधारी कॉलेज गढ़वा, जीएन कान्वेंट स्कूल गढ़वा, केजीबीवी मेराल गढ़वा एवं राजकीय मध्य विद्यालय चिरौंजिया, गढ़वा ने भाग लिया. प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रमों में बेहतर प्रस्तुति देने, अच्छा प्रदर्शन करने एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु उपायुक्त घोलप द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. उक्त मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp