Jamui: सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना मंगलवार की सुबह चकाई देवघर मुख्य मार्ग एनएच 333 पर चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में हुई. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ईंट के ढेर से टकराने के बाद कार कई बार पलटी. इससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार लोग वाहन के अंदर ही फंस गये. सुबह दुर्घटना होने के कारण वे लोग काफी देर तक कार के अंदर ही फंसे रहे. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और घटना की सूचना चंद्रमंडी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से कार का शीशा तोड़कर तीनों को बाहर निकालकर इलाज के लिये स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान नवादा निवासी संतोष यादव, पटना निवासी नंदन यादव और जक्कनपुर थाना क्षेत्र के अवधेश यादव के रूप में की गई. पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गई. बताया जाता है कि तीनों लोग कार से पटना से देवघर पूजा करने जा रहे थे. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – ओडिशा : सीएम चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम
[wpse_comments_template]