Advertisement

वर्चुअल टूर के जरिये बिरसा जैविक उद्यान में ले सकेंगे घूमने का मजा, खुलेगा राज्य का पहला बटरफ्लाई पार्क

Jyoti Ranchi: रांची के ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान ने रविवार अपनी वेबसाइट पर चिड़ियाघर और उसके जानवरों के बारे में एक वर्चुअल टूर लांच किया. 15 मिनट का यह वीडियो जैविक उद्यान की वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस वीडियो में उद्यान में रहनेवाले जानवरों की जानकारी दी गयी है. वर्चुअल टूर का यह वीडियो एक स्थानीय प्रोडक्शन टीम ने बनाया है. इसे भी पढ़ें: पलामू">https://lagatar.in/land-for-which-the-owner-of-nucleus-mall-was-registered-by-vishnu-aggarwal-learn-its-history/9864/">पलामू

में ACB की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते हुए ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार बिरसा जैविक उद्यान के निदेशक डी वेंकटेश्वरलू के अनुसार उद्यान कोविड-19 के कारण 18 मार्च से ही बंद है. संक्रमण के कारण इसके खुलने की उम्मीद अभी नहीं है. इस वीडियों के जरिये नये पर्यटक जैविक उद्यान के बारे में जान पायेंगे.

वर्चुअल टूर में दिखेंगे संकटग्रस्त प्रजातियों के प्राणी

वीडियो में भारतीय गौर (बायसन), मगरमच्छ और काले हिरण जैसी लुप्तप्राय प्रजातियों के बारे में जानकारी दी गयी है. वीडियो में हिरण और मृग के बीच का अंतर बताया गया है, साथ ही म्यूटेंट (परिवर्तित) प्रजाति के जानवरों की भी चर्चा की गयी है. बिरसा जैविक उद्यान ने सारंडा वन से बचाये गयी विशाल गिलहरी (जायंट स्किविरिल) और पोड़ाहाट के जंगल से बचाया गया हाथी का बच्चा सम्राट जैसे कई जानवरों को एक सुरक्षित घर दिया है. [caption id="attachment_9886" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/machalighar.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बिरसा जैविक उद्यान परिसर के दूसरे छोर पर स्थित है मछलीघर[/caption]

120 प्रजातियों वाले मछलीघर का भी है जिक्र

वीडियो में जैविक उद्यान परिसर के दूसरे छोर पर स्थित सबसे बड़े मीठे पानी के मछलीघर के बारे में भी बताया गया है. जो देश-विदेश से लायी गयी 120 प्रजातियों की 1600 से भी ज्यादा मछलियों का घर है. मछली घर में 17 विभिन्न प्रजातियों के 59 सांपों को भी रखा गया है.

हजारों रंगबिरंगी तितलियों का घर बनेगा ओरमांझी

पर्यटकों को जल्द ही बिरसा जैविक उद्यान में नये पार्क का लुत्फ उठाने का मौका भी मिलेगा. लगभग 20 एकड़ जमीन में फैले इस पार्क को लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा. पहले चरण में होस्ट और नेक्टर पौधों की लगभग 100 प्रजातियों को लगाने का काम पूरा हो चुका है. पार्क में राज्य के पहले ओपन एयर बटरफ्लाई पार्क के निर्माण का कार्य जारी है. जिसमें हजारों रंगीन तितलियों की नयी प्रजातियों को रखा जायेगा. बटरफ्लाई पार्क को जनता के लिए मार्च 2021 में खोलने की योजना है. इसे भी पढ़ें: Virat">https://lagatar.in/virat-kohlis-audi-r8-lying-in-police-station/9866/">Virat

Kohli की audi car पहुंची थाने!क्या किया kohli ने!Virat Kohli’s Audi R8 Lying In Police Station

कांच की बनेगी बटरफ्लाई कंजर्वेटरी

बटरफ्लाई पार्क कंजर्वेटरी कांच की बनी होगी, जो तितलियों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करेगी. परिसर में एक पोखर भी बनाया जायेगा. यहां तितलियों को प्राकृतिक परिवेश दिया जायेगा, ताकि वे यहां प्रजनन कर सकें. सेल्फी पॉइंट, प्यूपा संरक्षण कक्ष और एक नर्सरी भी बनायी जाय़ेगी. इस पार्क में टिकट काउंटर, कैफेटेरिया, चिल्ड्रेन जोन, वॉशरूम और पार्किंग की भी व्यवस्था होगी.