Ranchi : गोलमाल…फर्जीवाड़ा…डोमिसाइल बदलने का खेल निराला. ये सब जानना है, तो आइये झारखंड की राजधानी रांची. बायोम इंस्टिट्यूट के निदेशक पंकज सिंह से मिलिये, सब कुछ बता देंगे. जोधपुर के टॉपर आशीष गहलोत को आशीष बनाकर झारखंड टॉपर बनाने का जो खेल उन्होंने खेला है, उससे रांची सहित राज्य भर के कोचिंग संस्थानों के संचालक हैरान हैं. कोचिंग संचालक इसे गलत तो बताते हैं, लेकिन कहते हैं कि ऐसा तो पूरे देश में होता रहा है.
राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच सेना के एक ट्रक पर अज्ञात आतंकियों ने हमला कर दिया. हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए. आतंकियों ने क्षेत्र में हो रही भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए गोलीबारी की. उत्तरी कमान मुख्यालय ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों द्वारा हथगोले बरसाए गए.
बलियापुर के भोक्ता मेले में गोल गप्पे, चाट तथा छोले भटूरे खाने के बाद बच्चों और महिलाओं सहित 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. गोलगप्पे खाने के साथ ही उनके पेट में असहाय दर्द होने लगा और उलटी आने लगी. मरीजों की संख्या इतनी अधिक थी कि अस्पताल में बिस्तर भी नहीं मिला. किसी को जमीन पर लिटाकर तो कहीं एक ही बेड पर दो या तीन मरीजों का इलाज किया गया. इस बीच एसएनएमएमसीएच के डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्यकर्मी भी परेशान रहे.
बरियातू स्थित सेना की जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन को शुक्रवार को उपस्थित होने को कहा था. इससे पहले गुरुवार को आईएएस छवि रंजन ने ईडी के समक्ष उपस्थित होने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है. दूसरी ओर ईडी ने इस मामले में एडिशनल रजिस्ट्रार, कोलकाता त्रिदीप मिश्रा को समन भेजकर दो मई को ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है.
[wpse_comments_template]