Search

ठगों ने उड़ाये लाखों के गहने, प्राथमिकी दर्ज

Bokaro: सम्मोहन के जरिए महिलाओं को चकमा देकर गहना ठगने का मामला सामने आया है. सेक्टर वन बी आवास संख्या 111 निवासी एचएससीएलकर्मी राहुल कुमार ने इस संबंध में शुक्रवार को सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में दो अज्ञात ठगों को आरोपी बनाया गया है. घटना गुरुवार दोपहर की है. बताया जाता है कि पीड़ित के घर में जब बुजुर्ग मां और पत्नी मौजूद थी तब दो उम्रदराज व्यक्ति उनके घर पहुंचे.

कोरोना">https://english.lagatar.in/second-wave-of-corona-also-affects-the-market-buying-and-selling-fall/47889/">कोरोना

की दूसरी लहर का बाजार पर भी असर, खरीद-बिक्री में गिरावट

गहने साफ करने दिये थे

कहा कि उन दोनों ने पीतल के बर्तन साफ करने की बात कही. इस पर घर की महिलाओं ने उन्हें पीतल के बर्तन और चांदी के पायल साफ करने को दिया. इसके बाद उनकी बातों में आकर महिलाओं ने ठगों को सोने के गहने भी साफ करने को दे दिया. दोनो ठगों ने महिलाओ के सामने एक टिफिन में हल्दी के घोल में गहनों को डालकर उसका ढक्कन बंद कर दिया. फिर टिफिन को गर्म करने को कहा. जब महिलाएं किचन में गर्म करने गयीं तब तक वे गहने लेकर फरार हो गये.

दुमका:">https://english.lagatar.in/dumka-death-of-a-person-infected-with-corona-70-new-positive-patients-found-in-the-district-today/47949/">दुमका:

कोरोना से संक्रमित एक शख्स की मौत, जिले में आज 70 नए मरीज मिले

ठगों का है गिरोह

महिलाओं ने टिफिन खोला तो उसमें कुछ भी नहीं था. बताया जाता है कि सम्मोहन कला का इस्तेमाल कर ठग गहने ले उड़े. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चोरी गए सोने के गहनों की कीमत लगभग तीन लाख रुपए है. बता दें कि यह बोकारो में पहली घटना नहीं है. इसका एक गिरोह है. वह लोगों को सम्मोहित कर इसी तरह ठगी करता है. इससे पहले गिरोह के कई सदस्य पकड़े भी जा चुके हैं, जो चास जेल में बंद हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp