Jamshedpur : टाइगर ग्रुप के अपराधी ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. गौरतलब है कि, जुगसलाई थाना क्षेत्र छपरिया मुहल्ला निवासी रोहित कुमार शर्मा ने पिस्तौल और कारतूस के साथ जमशेदपुर पुलिस के समक्ष सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया. पूछताछ में उसने बताया आजाद गिरी ने पिस्तौल और कारतूस उसे छुपाकर रखने को दिया था. इसके बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें – एक दिन पहले DC ने किया था सदर अस्पताल का दौरा, अगले दिन ही व्यवस्था ध्वस्त
पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद आत्मसमर्पण कर दिया
जानकारी के अनुसार रोहित कुमार शर्मा टाइगर ग्रुप का सदस्य है और बागबेड़ा बजरंग टेकरी में फायरिंग के आरोप में जेल भेजे गए. आजाद गिरी का सहयोगी है. होली के दिन आजाद गिरी ने शिव कुमार राय पर फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में जानकारी दी थी कि पिस्तौल और कारतूस रोहित कुमार शर्मा को फायरिंग करने के बाद दे दिया था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी.
पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया. आजाद गिरी के घर से पुलिस ने तीन तलवार बरामद की थी. शिव कुमार राय की शिकायत पर उसके खिलाफ जान मारने की नीयत से फायरिंग किए जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. घटनास्थल से एक खोखा पुलिस ने बरामद किया था.
इसे भी पढ़ें –SBI से होम लोन लेना हुआ महंगा, 6.95 फीसदी ब्याज के साथ देनी होगी प्रोसेसिंग फीस
आजाद गिरी को तड़ीपार किए जाने पुलिस ने की है अनुशंसा
आजाद गिरी खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज है. बागबेड़ा थाना के गुंडापंजी में नाम दर्ज है. उसे तड़ीपार किए जाने को पुलिस ने अनुशंसा कर रखी है. उसकी गतिविधि आपराधिक रही है. जिला पार्षद किशोर यादव और उनके समर्थकों के साथ भी आरोपित विवाद कर चुका है.