Search

प्रशांत के ट्वीट पर रार, ट्विटर पर भिड़े टीएमसी और कांग्रेस, भूपेश बघेल ममता पर बरसे, उसी भाषा में मिला जवाब

NewDelhi :   चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के एक ट्वीट पर ममता की टीएमसी और कांग्रेस में ठन गयी है.   बता दें कि प्रशांत किशोर ने कल शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की जड़ों में ही दिक्कत है, प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को ग्रैंड ओल्ड पार्टी (GOP) बताते हुए ट्वीट किया था कि जो लोग इस उम्मीद में हैं कि लखीमपुर खीरी घटना के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष की तुरंत वापसी होगी, वो बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं. साथ ही उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी की जड़ों और संगठनात्मक कमजोरी का कोई त्वरित समाधान नहीं है. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-speculation-stopped-main-accused-ashish-mishra-reached-crime-branch-inquiry-started/">लखीमपुर

खीरी  हिंसा : अटकलों पर विराम, मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच पहुंचा, पूछताछ शुरू

ममता पर निशाना साधना टीएमसी को रास नहीं आया

प्रशांत किशोर के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए बिना नाम लिये हुए तृणमूल कांग्रेस एवं ममता बनर्जी पर हल्ला बोला. साधा. ममता बनर्जी पर निशाना साधना टीएमसी को रास नहीं आया. टीएमसी ट्विटर पर ही कांग्रेस नेता भूपेश बघेल पर बरस पड़ी.  भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि जो लोग खुद भी अपनी सीट नहीं जीत सकते हैं और कांग्रेस के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा कर राष्ट्रीय विकल्प बनने की संभावनाएं देख रहे हैं उन्हें बड़ी निराशा हुई है, साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि दुर्भाग्य से एक राष्ट्रीय विकल्प बनने के लिए गहरे और ठोस प्रयासों की आवश्यकता होती है और इसका कोई त्वरित समाधान उपलब्ध नहीं है, इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-sidhu-sat-on-hunger-strike-said-will-sit-till-the-arrest-of-minister-ajay-mishras-son/">लखीमपुर

खीरी हिंसा : सिद्धू  भूख हड़ताल पर बैठे, कहा, मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी तक नहीं हटेंगे

भूपेश बघेल के ट्वीट पर टीएमसी आगबबूला हो गयी

भूपेश बघेल के इस ट्वीट पर टीएमसी आगबबूला हो गयी. तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट कर भूपेश बघेल  पर पलटवार किया. ट्वीट किया कि पहली बार के मुख्यमंत्री से इतने वजनी शब्द आ रहे हैं. भूपेश बघेल आपको अपने वजन से ऊपर पंच करना शोभा नहीं देता है. यह आलाकमान को खुश करने की घटिया कोशिश है. वैसे भी क्या कांग्रेस एक और ट्विटर ट्रेंड के जरिए अमेठी में हुई ऐतिहासिक हार को मिटाने की कोशिश करने जा रही है? [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp