NewDelhi : भाजपा सरकार ने संसद को रोम के कोलोसियम में तब्दील कर दिया है. जहां प्रधानमंत्री मोदी-मोदी’ के नारों के साथ किसी ग्लेडिएटर की तरह प्रवेश करते हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा ने यह आरोप कल संसद मे लगाया. मोइत्रा ने कहा कि चार राज्यों में चुनाव जीतने पर सत्ताधारी पार्टी के सदस्य उनके स्वागत में मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं.
PM Modi enters Parliament like ‘gladiator’, says TMC MP Mahua Moitra – The Week https://t.co/DrGcwo3Pdx
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 22, 2022
बता दें कि कल मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय 2022-23 के लिए अनुदान की मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए मोइत्रा ने यह कहा. चर्चा के क्रम में महुआ मोइत्रा उन महिलाओं के नाम गिनाये, जिन्होंने भारतीय नागरिक उड्डयन के इतिहास में सराहनीय काम किया. साथ ही कहा कि ऐसी महिलाएं सही तालियों की हकदार हैं.
ऑल इंडिया रेडियो पर सुबह से रात तक प्रधानमंत्री का जाप चलता है
टीएमसी की नेता महुआ मोइत्रा ने 1972 में संसद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की टिप्पणी का हवाला दिया. जब उन्होंने कहा था कि इन दिनों दिल्ली का माहौल दम घुटने वाला है. स्वतंत्र रूप से सांस लेना आसान नहीं है. कहा कि ऑल इंडिया रेडियो पर सुबह से रात तक प्रधानमंत्री का जाप चलता है. सिनेमा की स्क्रीन पर भरपूर प्रचार हो रहा है. विपक्ष में बैठे लोग इससे कैसे लड़ सकते हैं.
योद्धाओं को जानवरों से भी लड़ना पड़ता था
इस क्रम में मोइत्रा ने कहा कि यह शायद भारत की सबसे बड़ी त्रासदी है कि वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में जिस पार्टी का नेतृत्व किया, वह आज एक ऐसी सरकार का नेतृत्व कर रही है, जिसने इसी संसद को रोम के कोलोसियम में बदल दिया है. जहां पीएम मोदी किसी ग्लेडिएटर की तरह मोदी-मोदी के नारों के साथ आते हैं. कहा कि कोलोसियम को हम गुजरे जमाने के स्टेडियम भी कह सकते हैं, जहां योद्धाओं के बीच मात्र मनोरंजन के लिए खूनी लड़ाइयां हुआ करती थीं. योद्धाओं को जानवरों से भी लड़ना पड़ता था. ग्लेडियेटर बाघों से लड़ाये जाते थे.
Leave a Reply