Search

टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा, बीजेपी के गुंडे हंगामा कर रहे हैं, लॉकेट चटर्जी के काफिले पर पथराव की खबर

Kolkata : बंगाल में आज पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाने के बीच टीएमसी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि भाजपा टीएमसी के एजेंटों को पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं.   टीएमसी ने पत्र में कहा है कि नटबरी, सीतलकुची, तूफानगंज और दिनहाटा में कई बूथों पर बीजेपी के गुंडे हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अपील की है कि वो तत्काल संज्ञान ले और भाजपा पर कार्रवाई करे. बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के काफिले पर हमले की खबर आयी है. हुगली में लॉकेट चटर्जी की कार पर पथराव किया गया है. इस दौरान लॉकेट चटर्जी की कार का कांच टूट गया.

मीडियाकर्मियों पर हमला

पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हुगली में मीडियाकर्मियों पर भी हमला हुआ है. यहां स्थानीय हमलावरों ने मीडिया की कार के साथ तोड़फोड़ की है.

तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि नटबरी के बूथ नंबर- 241, 176,177 पर तृणमूल कांग्रेस के एजेंटों को पोलिंग बूथ के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.  कहा कि सीतलकुची के बूथ नंबर 02, 38, 127, 131, 137, 287, पर भी भाजपा के लोग तृणमूल कांग्रेस के एजेंटों को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं.  तूफानगंज में बूथ नंबर- 187, दिनहाटा में बूथ नंबर- 228, 229 सहित कई बूथ हैं, जहां भाजपा कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं. वे तृणमूल कांग्रेस के एजेंटों को घुसने नें नहीं दे रहे हैं.  

बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के काफिले पर हमला

 उधर  आज बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के काफिले पर हमले की खबर आयी है. हुगली में लॉकेट चटर्जी की कार पर पथराव किया गया है. इस दौरान लॉकेट चटर्जी की कार का कांच टूट गया. जानकारी के अनुसार लॉकेट चटर्जी  66 नंबर बूथ पर पहुंची. लॉकेट ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थक वोटिंग में घपला कर रहे हैं.

लेकिन बूथ से  बाहर आते ही टीएमसी समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और हमला कर दिया. सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज कर वहां से लोगों को हटाया  . बता दें कि लॉकेट चटर्जी अभी हुगली  से सांसद हैं. इसबार चिनसुरा से  विस चुनाव लड़ रही हैं. लॉकेट चटर्जी के सामने टीएमसी के आसिफ मजूमदार हैं. लॉकेट चटर्जी के अनुसार उन्होंने टीएमसी की महिलाओं को गलत वोटिंग करते हुए पकड़ लिया. इसलिए उनके ऊपर हमला किया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp