- कांग्रेस प्रभारी मीर ने तीन जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ की मैराथन बैठक
- बोले कांग्रेस प्रभारी मीर-अपने संघर्षों का परिणाम बूथ से जीत के रूप में निकालें
पीएम रोज नये शिगूफे छोड़ रहे, ताकि लोग भटक जायें : ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस चुनाव में हमें राहुल गांधी के विश्वास पर खरा उतरना है. उन्होंने जनता की समस्याओं के तह तक पहुंचने के लिए पूरे भारत का पैदल भ्रमण किया है और समस्याओं को खत्म करने के लिए आवश्यक कार्ययोजना को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी रोज नये शिगूफे छोड़ रहे हैं, ताकि लोग भटक जायें. मंगलसूत्र, आभूषण, मुसलमान, मटन, भैंस के बाद चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री कराई जा रही है, ताकि वोटों का ध्रुवीकरण किया जा सके. मतदान के दो चरणों में जनता ने पूरे धैर्य के साथ मतदान किया है. अभी तक इनके बहकावे में नहीं आई है, जिससे यह बौखला चुके हैं. आप अपने-अपने क्षेत्र में पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी गतिविधियों पर नजर रखें.मोदी पूरे देश में घूम-घूम कर झूठ बोल रहे हैं : डॉ. रामेश्वर उरांव
वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री पूरे देश में घूम-घूम कर झूठ बोल रहे हैं. वे नहीं चाहते हैं कि इस देश में आदिवासियों व दलितों का उत्थान हो. आरएसएस के एजेंडे को पूरा करने में मोदी सरकार लगी हुई है. आरएसएस के एजेंडे में ही लोकतांत्रिक और आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करना है. देश के लोगों को कांग्रेस ने समानता के अधिकार का अवसर प्रदान किया है और उस व्यवस्था को बर्बाद कर भाजपा पुनः पुरानी वर्ण व्यवस्था लागू करना चाहती है.फर्जी मुकदमे कर हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया : बंधु तिर्की
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि पूरे देश में भाजपा की मनमर्जी चल रही है. नेताओं पर फर्जी मुकदमे किये जा रहे हैं. फर्जी मुकदमों के बल पर आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया है. देश का संविधान खतरे में है. भाजपा के नेता संविधान बदलने की बात कर रहे हैं. यदि भाजपा सत्ता में आई, तो इसका सबसे बड़ा खामियाजा आदिवासियों को भुगतना पड़ेगा. क्योंकि अपने पूंजीपति दोस्तों के विकास के लिए जंगल की जमीनों को भी उन्हें देने से नहीं हिचकेंगे और इसके लिए संविधान बदलकर भाजपा ऐसा प्रावधान भी कर सकती है. इससे आदिवासी समुदाय जंगलों से पलायन करने को मजबूर हो जाएगा. मौके पर लोहरदगा प्रत्याशी सुखदेव भगत, प्रदीप कुमार बलमुचू सहित कई नेताओं ने अपनी बातें रखीं. बैठक में विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्सल कोंगाड़ी,भूषण बाड़ा, प्रदीप तुलस्यान, मानस सिन्हा, एआईसीसी के मीडिया को-ऑर्डिनेटर ज्योति सिंह, रियाज अंसारी, चैतू उरांव, डेविड तिर्की, रवि मिश्रा सहित सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : रातू">https://lagatar.in/pm-modi-received-grand-welcome-at-ratu-road-chowk-slogans-of-modi-modi-were-raised/">रातूरोड चौक पर पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, लगे मोदी मोदी के नारे [wpse_comments_template]