Khunati : जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी पर्यटन स्थलों को किया जा रहा है विकसित किया जा रहा है. यह बात शनिवार को उपायुक्त शशिरंजन ने पेरवाघाघ में एक संवाददाता सम्मेलन में कही. इस दौरान उन्होंने जिला में किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी. उपायुक्त द्वारा तोरपा प्रखण्ड में टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गयी. उन्होंने बताया कि तोरपा प्रखण्ड को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य है. पूरे झारखंड में यह प्रयास खूंटी जिले के तोरपा प्रखण्ड में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तोरपा प्रखण्ड का चुरदाग ग्राम राज्य का पहला शत-प्रतिशत वैक्सिनेटेड गांव है.
इसे भी पढ़ें –बहरागोड़ा: वज्रपात से घर के बाहर बैठे बुजुर्ग की मौत, चार महिलाएं समेत पांच जख्मी
योग्य लाभुकों का टीकाकरण
आगे उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. इसमें प्रतिनियुक्त सुपरवाइजर द्वारा सम्बन्धित चार-चार पंचायतों में योग्य लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा. इसमें उचित कार्ययोजना बनाकर पंचायतों में विशेष अभियान चलाए जाएंगे, ताकि तोरपा प्रखण्ड में योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सकें एवं तोरपा पूरे राज्य के लिए उदाहरण बन कर सामने आये.
इसे भी पढ़ें –धनबाद के गोन्दुडीह में बदमाशों ने की बमबारी, पुलिस जांच में जुटी
32 टीकाकरण टीमों का गठन
तोरपा प्रखण्ड में कुल 16 पंचायत हैं, जिसमें प्रत्येक चार पंचायत में एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है. साथ ही प्रत्येक पंचायत के एक इंचार्ज भी नियुक्त किये गए हैं. इसके अतिरिक्त कुल 32 वैक्सिनेशन टीमों का गठन किया गया है. उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पंचायत में 200 से 300 टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखें. साथ ही इसमें ग्राम स्तर पर भी सखी मण्डल की दीदियों को टैग किया गया है. इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि संसाधनों का पूर्ण प्रयोग करते हुए लोगों में जागरूकता एवं सखी मण्डल की दीदियों द्वारा गांव-गांव में पहुंचकर कोरोना टीका के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी. साथ ही उन्होंने आमजनों से भी आवश्यक सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि अधिकारियों/कर्मियों, पंचायत सेवक, मुखियाओं, एम.ओ.आई. सी एएनएम व सखी मण्डल की दीदीयों का दायित्व अहम है.हम सभी मिलकर निश्चित ही तोरपा में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएंगे.
Leave a Reply