Search

आज बजरंग दल का कर्नाटक में प्रदर्शन, तेजस्वी सूर्या मृतक के परिजनों से मिले,  शुक्रवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू

Bengaluru :  हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद  शिवमोगो जिले में शुक्रवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू बढ़ाये जाने की सूचना है. जिले के स्कूल-कॉलेज  बंद रहेंगे. हर्ष हत्याकांड के विरोध में बजरंग दल आज बुधवार को कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इसे देखते हुए राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जानकारी के अनुसार बजरंग दल इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है. बजरंग दल के नेता रघु सकलेशपुर ने हाल में कहा था कि हर्ष उनका सक्रिय कार्यकर्ता था. अगर पुलिस ने सख्त एक्शन नहीं लिया, तो बजरंग दल आगे की रणनीति तैयार करेगा. कर्नाटक सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा और केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या को गहरी साजिश करार दिया है. इसे भी पढ़ें : चौथे">https://lagatar.in/fourth-phase-of-voting-voting-begins-in-59-assembly-seats-of-up-bsp-supremo-mayawati-casts-her-vote-in-lucknow/">चौथे

चरण का मतदान : यूपी के 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में डाला वोट

यह केरल आतंक का मॉडल है

खबर है कि पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इनमें से 6 को गिरफ्तार किया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.  शिवमोगा में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या मृतक के परिजनों से मिले हैं. उन्होंने कहा-मैं भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ हर्ष के माता-पिता से मिलने गया.कर्नाटक में बढ़ते इस्लामी कट्टरवाद ने उन्हें शिकार बना लिया है.यह केरल का आतंक का मॉडल है, जो कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में पीएफआई, एसडीपीआई, सीएफआई जैसे संगठनों का निर्यात करता है इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-23-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।23 FEB।।बन्ना ने निकाली भड़ास।।शिक्षा से जुड़ी बाधाएं हों दूर- राज्यपाल।।चुनाव आयोग ने हटायी कोरोना पाबंदियां।।यूक्रेन मामला:रूस-अमेरिका में ठनी।।समेत कई खबरें और वीडियो

सात साल पहले धमकी मिलने की खबर 

सोशल मीडिया पर बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या का मामला ट्रेंड पकड़ रहा है. लोगों में आक्रोश है.   इस मामले में पुलिस की नाकामी भी सामने आयी है. यूजर्स  facebook पर एक ग्रुप  मैंगलोर मुस्लिम(Mangalore Muslims) का हवाला देकर लिख रहे हैं कि इस ग्रुप पर हर्ष को 2015 में भी जान से मारने की धमकी(फतवा) मिली थी.हर्ष लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर था. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp