Search

टोंटो: कोंदवा में फुटबॉल टूर्नामेंट में बेरिंग ट्वेंटी को हराकर तेंतड़ा बना चौंपियन

Chaibasa : टोंटो प्रखंड के कोंदवा गांव में रॉयल स्पोर्टिंग क्लब कोंदवा द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जाओबेड़ा तेंतड़ा और बेरिंग ट्वंेटी के बीच खेला गया. जिसमें निर्धारित समय पर मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद टाईब्रेकर में तेंतड़ा की टीम ने दो गोल से बेरिंग ट्वेंटी को पराजित कर विजेता बना. इससे पहले फाइनल मुकाबला का उदघाटन मुख्य अतिथि चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा और विशिष्ट अतिथि एसीसी प्लांट डायरेक्टर राज गुरुंग, सीएसआर प्रभारी बासुदेव मुंडा, झामुमो केंद्रीय सदस्य सुभाष बनर्जी, टोन्टो थाना प्रभारी सागेन मुर्मू ने किया. विधायक दीपक बिरुवा ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश व राज्य का नाम रोशन करने की बात कही. विजेता-उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. आयोजन को सफल बनाने में विद्या गोडसोरा, मुंडा मानकींद्र , तुराम बिरुली,रॉयल स्पोर्टिंग क्लब कोंदवा के अध्यक्ष सुखराम पाड़ेया, सचिव बुधराम गोप, मंगल हेस्सा, सावन सवैंया, शशिभूषण हेस्सा, जयपाल हेस्सा, मुकेश हेस्सा, नवीन बोयपाई, ब्रजमोहन गोडसोरा आदि की अहम भूमिका रही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp