Ranchi : झारखंड पर्यटन विभाग टूरिज्म सिक्यूरिटी फोर्स के गठन से संबंधित प्रस्ताव को अंतिम रूप दे रहा है. प्रस्ताव को सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सिक्यूरिटी फोर्स के विभिन्न पदों पर नियुक्ति होगी. टूरिज्म सिक्योरिटी फोर्स में स्थानीय युवाओं को नियुक्त किया जायेगा. ये पर्यटन स्थलों और पर्यटकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभायेंगे. फोर्स के अलावा पर्यटन क्षेत्र में 75 हजार स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की योजना है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर पर्यटन विभाग स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया कराने को लेकर काम कर रहा है. प्रदेशभर में 232 पर्यटन स्थलों को डेवलप करना है. पर्यटन को बढ़ावा देना है. जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक सुरक्षित महसूस करें, इसमें टूरिज्म सिक्यूरिटी फोर्स अपनी अहम भूमिका निभाएगा.
इसे भी पढ़ें – 6th JPSC : पूर्व अध्यक्ष, सचिव और एग्जाम कंट्रोलर जैसे अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
पर्यटक स्थल 12 श्रेणियों में बांटकर विकसित करने की योजना
नई पर्यटन नीति के अनुसार, विभिन्न पर्यटक स्थलों को 12 श्रेणियों में बांटकर विकसित करने की योजना है. जिसके तहत धार्मिक टूरिज्म, इको टूरिज्म, कल्चरल टूरिज्म, रुरल टूरिज्म, क्राफ्ट एंड क्यूजिन टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, वीकेंड गेटवेज, फिल्म टूरिज्म, वाटर स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन पार्क,वेलनेस टूरिज्म और माइनिंग टूरिज्म शामिल है.
इसके अलावा बजट टूरिज्म को भी इसमें शामिल करने पर चर्चा हुई. इन पर्यटन स्थलों को उनकी पहचान और जरूरतों के हिसाब से विकसित किया जाएगा. लातेहार-नेतरहाट-बेतला-चांडिल-दलमा-मिरचैया-गेतलसुद को इको टूरिज्म सर्किट के तौर पर विकसित किया जाएगा. वहीं जरूरत के हिसाब से पर्यटक स्थलों पर हेलीकॉप्टर सुविधा भी शुरू करने की योजना है.
130 टूरिस्ट स्पॉट्स का हो चुका है चयन
झारखंड सरकार ने राज्य के 130 पर्यटन स्थलों का चयन किया गया है. इन स्थानों पर पर्यटकों की सुरक्षा, मनोरंजन, विश्राम आदि का इंतजाम किया जाएगा. पर्यटन नीति-2020 के तहत पर्यटन विभाग स्थानीय नागरिकों को टूरिस्ट गाइड बनाएगा. सरकार धार्मिक पर्यटन सर्किट और इको टूरिज्म सर्किट के विकास की योजना बना रही है. नई पर्यटन नीति में पर्यटकों के लिए चार दिनों का रीट्रिट प्लान का भी जिक्र है. इसके तहत लोगों को राज्य के पर्यटन स्थलों की सैर की व्यवस्था की जाएगी. पर्यटन स्थलों पर मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा, ताकि लोग यहां आने के लिए आकर्षित हों.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में उद्योगों की स्थिति गंभीर, कारखानों में महज 15 से 20 फीसदी उत्पादन