टोल टैक्स को बढ़ाने वाला है. इस बढ़ोतरी से आप पर भी असर होगा. इसे भी पढ़े :सड़क">https://lagatar.in/woman-killed-in-road-accident-people-jammed-road-for-2-hours-by-keeping-dead-body/38527/">सड़क
दुर्घटना में महिला की मौत, लोगों ने शव को रखकर 2 घंटे किया रोड जाम
यातायात ,ट्रांसपोर्टेशन और अन्य चीजें होगी महंगी
टोल प्लाजा पर 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का सीधा असर सड़क से सफर करने वालों पर पड़ेगा. क्योंकि सभी राज्यों के परिवहन विभाग अपना किराया महंगा कर देंगे. इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हो जायेगा. जिससे सब्जी, फल और दूध जैसी जरूरी चीजें महंगी हो जायेगी. इसे भी पढ़े :Rakhi">https://lagatar.in/rakhi-sawant-shared-her-childhood-photos-on-social-media/38520/">RakhiSawant ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपने बचपन की फोटोज
सबसे पहले इन तीन टोल प्लाजा पर होगी बढ़ोतरी
रिपोर्ट्स के अनुसार, गोरखपुर के तीन टोल प्लाजा में 5 से 30 रुपये की बढ़ोतरी होने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, टेनुआ और शेयरपुर चमराह के टोल कलेक्शन के आधार पर अधिकारी जल्द ही दाम बढ़ाने का प्रपोजल भेजने वाले हैं. इसके साथ ही मंथली टोल टैक्स में भी 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी होने वाली है. जिससे आने-जाने वाले लोगों पर भार बढ़ सकता है. NHAI गोरखपुर जोन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सीएम द्विवेदी ने कहा कि टोल टैक्स हर फाइनेंशियल ईयर में बढ़ता है. नया रेट एक अप्रैल से लागू होगा और इसको लेकर हेडक्वार्टर को प्रपोजल भेज दिया गया है. इसे भी पढ़े :बैंककर्मियों">https://lagatar.in/we-are-not-doing-our-well-by-abusing-bank-workers-need-to-stand-with-them/38534/">बैंककर्मियोंको गरिया कर हम अपना भला नहीं कर रहे, जरुरत है उनके साथ खड़े होने की
FASTag से हर साल होगी 20 हजार करोड़ रुपये की बचत
जहां FASTag इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम को कम करने का दावा करता है. वहीं इससे फ्यूल कंजंपशन भी कम होने की उम्मीद की जा रही है. हाल ही में यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा है कि अगर सभी वाहन FASTag का इस्तेमाल कर नेशनल हाईवे पर चलते हैं, तो भारत हर साल पेट्रोल-डीजल पर 20 हजार करोड़ रुपये की बचत करेगा. इसे भी पढ़े :राहुल">https://lagatar.in/in-the-eyes-of-rahul-gandhi-modi-is-dictator-said-saddam-hussein-and-gaddafi-are-also-used-to-win-elections/38528/">राहुलगांधी की नजर में मोदी तानाशाह, कहा, सद्दाम हुसैन और गद्दाफी भी चुनाव जीता करते थे
Leave a Comment