Hazaribagh: जिले में सूखे पेड़ की खबर शुभम संदेश लगातार प्रकाशित करते आ रहा है, जिसमें कई बार फॉरेस्ट विभाग एवं नगर निगम को भी शहर के भीड़भाड़ इलाके में खड़े सूखे पेड़ों की जानकारी दी गई है. उसके बावजूद फॉरेस्ट विभाग और नगर निगम कान में तेल डालकर सो रहा है और बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है. हजारीबाग शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में सड़क के किनारे दो दर्जन से अधिक सूखे पेड़ खड़े हैं. इनमें कई ऐसे पेड़ हैं जो सड़ चुके हैं. ऐसे में अगर समय रहते पेड़ को नहीं हटाया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है. गुरुवार बगोदर रोड पर अमृत नगर कब्रिस्तान के पास सड़क के किनारे खड़ा एक बड़ा हरा भरा पेड़ गुरुवार की सुबह उखड़ कर एक स्कूटी सवार पर गिर गया. स्कूटी पर दो युवक सवार थे. दोनों प्रतिदिन की तरह हजारीबाग शहर जा रहे थे. इस हादसे में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल में पहुंचे और दोनों घायल युवकों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां से दाेनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं सड़क पर पेड़ गिरने से सड़क पर आवागमन बाधित रहा. इसे भी पढ़ें - कृष्ण">https://lagatar.in/shahi-eidgah-dispute-case-eligible-for-hearing/">कृष्ण
जन्मभूमि एवं शाही ईदगाह विवाद मामला सुनवाई योग्य: कोर्ट [wpse_comments_template]

हजारीबाग: स्कूटी पर गिरा पेड़, दो युवक घायल
