Search

ED को कुछ नहीं समझता आदिवासी समाज- बंधु तिर्की

ईडी के खिलाफ ढेला मुगरा उठाएंगे आदिवासी

Ranchi: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज ईडी को कुछ नहीं समझता है. एक चुनी हुई सरकार को ईडी द्वारा बार-बार समन भेज कर परेशान किया जा रहा है. आदिवासी सीएम को समन भेज कर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाया जा रहा है. यह जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है. लेकिन यह सरकार किसी से डरनेवाले नहीं है. चूंकि यहां आदिवासी मुख्यमंत्री हैं, इसलिए बार-बार समन भेजा जा रहा है, जो आदिवासी समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. यदि ऐसा ही रवैया रहा, तो आदिवासी समाज ईडी के खिलाफ ढेला मुगरा उठाएंगे. इसे भी पढ़ें- गुमला">https://lagatar.in/pm-modi-talked-to-the-tribal-woman-of-gumla-said-tribal-family-will-celebrate-diwali-this-time-in-a-new-pucca-house/">गुमला

की जनजाति महिला से पीएम मोदी ने की बात, कहा- जनजाति परिवार नए पक्का मकान में मनाएंगे इस बार की दीपावली
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp