LagatarDesk: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल फिल्म ‘त्रिभंगा’ से डिजिटल प्लेटफॉर्म में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें काजोल एक ओड़िसी डांसर का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में काजोल का नाम अनू है. इस फिल्म को रेणुका सहाणे ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
लगभग 2 मिनट के इस ट्रेलर में काजोल एक ओड़िसी डांसर के ड्रेसअप में विश्वास से भरी हुई दिखती हैं. वह नीले रंग की साड़ी और हैवी ज्वैलरी पहने हुए नजर आती हैं. एक रिपोर्टर उनसे उनकी लाइफ के बारे में पूछता हुआ नजर आता है.
इसे भी पढ़ें: बिहार: सड़क दुर्घटना संबंधी अनुग्रह अनुदान नीति में होगा बदलाव, परिजन होंगे लाभान्वित

काजोल निभा रही हैं मां का किरदार
अनू इसके अपनी लाइफ में दो महत्वपूर्ण महिलाओं के बारे में बताती हुई नजर आती हैं. इस फिल्म में तन्वी आज्मी, मिथिला पालकर और काजोल लीड रोल में नजर आयेंगी. यह एक महिला प्रधान फिल्म है. काजोल इसमें एक मां (जिसका नाम अनू है) का किरदार निभा रही हैं. उनकी बेटी का किरदार मिथिला पालकर निभा रही हैं. इस फिल्म में मिथिला पालकर का नाम माशा है. माशा और अनु एक-दूसरे से काफी फ्रैंक हैं.
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन फ्रॉड होने पर ग्राहकों के नुकसान की भरपाई करेंगे बैंक : राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग

खुद को त्रिभंगा बताती हैं काजोल
इसके अलावा वह तन्वी आज्मी के किरदार का नाम नयन है, जो काजोल (अनु) को थोड़ी अजीब जीनियस लगती हैं. काजोल खुद को ‘त्रिभंगा’ बताती हैं, जो एक ओड़िसी डांस का नाम भी है. इसमें कुणाल रॉय कपूर भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. कुणाल फिल्म में तन्वी के दोस्त बने हैं. ट्रेलर में काजोल के संघर्षों को दिखाया गया है. वह अपनी मां से बहुत नफरत करती हैं.

इस फिल्म में वैभव तत्वाड़ी और कंवलजीत सिंह भी अहम किरदार में नजर आयेंगे. इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है.
इसे भी पढ़ें: टूट रहा वकीलों का सब्र, बुधवार को न्यायिक कार्य से खुद को रखेंगे दूर