Search

पूर्व IPS रंजीत कुमार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

Ranchi: पूर्व आइपीएस रंजीत कुमार प्रसाद का बुधवार ( 31 जुलाई) को निधन हो गया था. रंजीत प्रसाद स्टेट पुलिस सर्विस से आईपीएस रैंक में प्रोन्नत हुए थे. बैचैनी और सीने में दर्द के कारण उन्हें सैमफोर्ड अस्पताल, ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान में उनका निधन हो गया. 30 दिसम्बर 1959 को जन्मे श्री रणजीत कुमार प्रसाद बिहार राज्य में वर्ष 1984 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त हुये थे. एसपी के पद पर प्रोन्नति के बाद वर्ष 2011 में रांची में सिटी एसपी, विजिलेंस एसपी देवघर एसपी, रामगढ़ एसपी रहे. जिसके बाद वो साल 2019 में सीआईडी आईजी के पद से सेवानिवृत हुए. इस शोक सभा में डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी आरके मल्लिक, मुरारी लाल मीणा, संजय आनन्दराव लाटकर, सुमन गुप्ता, प्रिया दुबे,आईजी मनोज कौशिक, अखिलेश झा, अमोल विनुकांत होमकर, प्रभात कुमार, पंकज कम्बोज, असीम विक्रांत मिंज, राजकुमार लकड़ा, सुदर्शन प्रसाद मंडल, अन्नेपु विजयालक्ष्मी, डीआइजी पटेल मयुर कन्हैया लाल पुलिस इन्द्रजीत महथा, संध्या रानी मेहता, अश्विनी कुमार सिन्हा, शैलेन्द्र वर्णवाल, नौशाद आलम, एसपी चंदन झा, प्रियदर्शी आलोक, अंजनी झा समेत अन्य पुलिस ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/sdo-inspected-coaching-institutes-of-ranchi/">रांची

के कोचिंग संस्थानों का एसडीओ ने किया निरीक्षण
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp