Ranchi : मानव संसाधन मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर गुरुवार को मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा आदिवासी कल्याण शोध संस्थान में शोक सभा की गयी. उनके सम्मान में मौन रह कर संस्थान के पदाधिकारियों और शोधार्थियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उप निदेशक मोनिका टूटी ने कहा कि जगरनाथ महतो के योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है. टीएसी के पूर्व सदस्य रतन तिर्की ने कहा कि जगरनाथ महतो ने झारखंड अलग राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और युवाओं का मार्गदर्शन किया. उनका असमय चले जाना झारखंड के लिए भारी क्षति है. प्रभाकर तिर्की ने कहा कि जगरनाथ महतो एक कट्टर झारखंडी थे. खतियानी झारखंडियों के अधिकार की आवाज उठाते थे. इसे भी पढ़ें – हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-momin-conference-and-teachers-union-expressed-grief-over-the-death-of-education-minister/">हजारीबाग
: शिक्षा मंत्री के निधन पर मोमिन कॉन्फ्रेंस व शिक्षक संघ ने जताया शोक [wpse_comments_template]

टीआरआई में जगरनाथ महतो को दी गयी श्रद्धांजलि
