Dhanbad : धनबाद में पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई. बाइक रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. रोटी बैंक यूथ क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाइक रैली का फ्लैग ऑफ देवाशीष पाल ने किया. रैली में कुल 40 महिला-पुरुष सदस्यों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने अर्जुन टैंक मार्क 1ए सेना को सौंपा, पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
वीर सपूतों की याद में रोटी डे का आयोजन
वहीं शहर के विभिन्न इलाकों में रोटी बैंक यूथ क्लब के बैनर तले ही रोटी डे का भी आयोजन किया गया. इसमें असहाय लोगों को भोजन कराया गया. इसी कार्यक्रम के तहत धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर रोटी बैंक के बैनर तले कई समाजसेवी, महिला, युवाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही सदस्यों ने गरीबों-असहायों की सहायता का संकल्प भी लिया. उसी के आधार पर जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया. साथ ही क्लब की ओर से एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गई.
रोटी बैंक का एक ही सपना, कोई भूखा ना रहे अपना
इस अवसर पर महिलाओं ने बताया कि रोटी बैंक का एक ही सपना, कोई भूखा ना रहे अपना. महिलाओं ने अपने हाथों से 25 सौ रोटी बनाकर जरूरतमंदों के बीच बांटा. कार्यक्रम के दौरान रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने कहा कि रोटी बैंक यूथ क्लब विगत कुछ वर्षों से एक परिवार की तरह जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर दो वक्त का भोजन मुहैया करा रहा है. इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए पुलवामा में शहीद हुए हमारे देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई है. इस दिन को पूरे धनबाद में रोटी डे के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत रोटी बैंक के कार्यकर्ता ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर हर जरूरतमंदों के बीच 2500 रोटी के साथ सब्जी का वितरण किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, हमें परिवार सहित नजरबंद कर दिया, यही है नया कश्मीर