Saraikela / Kharsawan : केंद्रीय जनजाति मामलों के कैबिनेट मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने सोमवार को खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों से मिले तथा हाल-चाल जाना. इस दौरन क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर भी लोगों से सुझाव लिया. पिछले दिनों निधन हो चुके कई लोगों के परिजनों से मिल कर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की. श्री मुंडा ने कहा कि भारत सरकार के जनजाति मंत्रालय की अनुषंगी ईकाई ट्राईफेड़ के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ संपर्क कर तसर उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ बाजार उपलब्ध कराने पर कार्य करें. पहले से प्रशिक्षित लोगों को काम देकर रोजगार से जोड़ने तथा जो प्रशिक्षित नहीं है, उन्हें प्रशिक्षण देकर काम देने को कहा गया है. उनका हमेशा प्रयास रहा है कि तसर को इस क्षेत्र का ब्रांड बनाया जाये. इसके लिये उन्होंने अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में ही कुचाई सिल्क का नाम दिया था.
यहां की हल्दी को ट्राइफेड उपलब्ध कराएगा बाजार
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खरसावां-कुचाई के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाये जाने वाली ऑर्गेनिक हल्दी में करक्यूमिन की मात्रा करीब सात फीसदी रहती है, जबकि सामान्य तौर पर हल्दी में करीब दो फीसदी करक्यूमिन होता है. इस कारण देश-विदेश में यहां के हल्दी को अच्छा बाजार मिल सकता है. ट्राईफेड़ के माध्यम से खरसावां हल्दी को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है. आने वाले दिनों में इस पर और अधिक योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा. यहां के हल्दी किसानों को उनके उत्पाद की बिक्री के लिये बाजार उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिये ट्राईफेड के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया है. इस दौरान पूर्व विधायक मंगल सोय, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, रमानाथ महतो, प्रदीप सिंहदेव, अमित केशरी, प्रभाकर मंडल, सुधीर मंडल, नयन नायक, इंद्रजीत उरांव, दुलाल स्वांसी, सत्येन्द्र कुम्हार आदि उपस्थित थे.
पहली पुण्य तिथि पर राजा प्रदीप सिंहदेव को श्रद्धांजलि
खरसावां राजघराने के दिवंगत राजा प्रदीप सिंहदेव की पहली पुण्यतिथि सोमवार को मनायी गयी. मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, राजमाता विजयलक्ष्मी देवी, राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, मीनाक्षी देवी, विद्या विनोद सिंहदेव आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
[wpse_comments_template]