Search

रांची के नामकुम में ट्रक खलासी की गोली मारकर हत्या

Ranchi : नामकुम थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा सोरेन चौक के पास एक ट्रक खलासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. जहां बाइकसवार अपराधियों ने ट्रक के अंदर बैठे खलासी की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. इसे भी पढ़ें - थम">https://lagatar.in/petrol-and-diesel-prices-are-not-stopping-oil-companies-are-increasing-30-to-35-paise-every-day/">थम

नहीं रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, तेल कंपनियां हर दिन 30 से 35 पैसे कर रही हैं इजाफा

बाइक पर सवार होकर आए थे अपराधी

जानकारी के अनुसार दुर्गा सोरेन चौक के पास ड्राइवर ट्रक लगाकर चला गया था. ट्रक में सिर्फ खलासी था. इसी दौरान बुधवार की देर रात करीब 2:00 बजे दो बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने खलासी की ट्रक के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद रात में ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली है. और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -निजी">https://lagatar.in/private-hospital-recovered-51-thousand-rupees-from-the-grandson-of-the-governor-was-admitted-after-minor-stomach-ache/">निजी

अस्पताल ने राज्यपाल के पोते से वसूले 51 हजार रुपये, मामूली पेट दर्द के बाद हुए थे भर्ती

लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका

खलासी के हत्या के पीछे आशंका जताई जा रही है, कि अपराधी लूटपाट करने के नियत से आए होंगे. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार कर खलासी की हत्या कर दी. हालांकि अबतक  हत्या के पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है. खलासी की पहचान गोलू कुमार के रूप में हुई है. ट्रक का मालिक रातू थाना क्षेत्र के  चटकपुर का रहने वाला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -पाकिस्तान">https://lagatar.in/earthquake-in-pakistans-balochistan-20-killed-150-injured/">पाकिस्तान

के बलूचिस्तान में भूकंप, 20 लोगों के मारे जाने की खबर,150  घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp