Search

नये संसद भवन के सामने खापों की महिला महापंचायत को लेकर पुलिस और महिलाओं-किसानों के बीच रस्साकशी

New Delhi : नये संसद भवन के सामने आज सभी खापों की महिला महापंचायत होगी. महापंचायत भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में होगी. बता दें कि धरना 23 अप्रैल से जारी है.         ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

दिल्ली पुलिस ने महापंचायत की अनुमति नहीं दी है

जानकारी के अनुसार इस महापंचायत में हरियाणा के अलावा यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली की खापों के लोग और किसान शामिल होंगे. हालांकि दिल्ली पुलिस ने महापंचायत की अनुमति नहीं दी है. इसलिए दिल्ली की सभी सीमाएं पुलिस ने सील कर दी हैं.हरियाणा में सभी टोल प्लाजा पर पुलिस तैनात है. सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

पुलिस ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की है

इसी बीच खबर आयी है कि पुलिस ने हिसार, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, जींद और अंबाला में खाप प्रतिनिधियों और किसान नेताओं को हिरासत में लिया है. कई नेता घरों में नजरबंद हैं. साथ ही पुलिस ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की है, जिससे किसान दिल्ली न आ सकें. सूत्रों के अनुसार महापंचायत के लिए हरियाणा-पंजाब से बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए दिल्ली पुलिस शनिवार रात से ही अलर्ट थी. दिल्ली पुलिस हरियाणा पुलिस के संपर्क में थी.

टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के 400 जवान तैनात

इस क्रम में हरियाणा पुलिस ने दिल्ली जा रहीं महिलाओं और किसानों को हिरासत में लेना शुरू किया. शनिवार देर रात बहादुरगढ़ सीमा पर टिकरी बॉर्डर पर बड़े-बड़े सीमेंट के पत्थर लगा दिये गये हैं. टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के 400 जवान तैनात हैं. CISF की टुकड़ी को भी लगाया गया है.

विनेश फोगाट ने कहा, महापंचायत होकर रहेगी

किसानों को हिरासत में लिय जाने की खबर सामने आने के बाद पहलवानों ने शनिवार रात 9 बजे जंतर-मंतर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. यहां विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के आंसू निकल आये. विनेश ने आरोप लगाया कि सरकार हम पर समझौते के लिए प्रेसर बना रही है. सरकार बृजभूषण को गिरफ्तार करने की कोई बात नहीं कर रही है. साथ ही कहा कि रविवार को होने वाली महिला महापंचायत होकर रहेगी. wpse_comments_template]