Search

टीवीएनएल एमडी ने सरकार से पद मुक्त करने का आग्रह किया, जानिए क्या है कारण

Ranchi : तेनुघाट">https://tvnl.in/">तेनुघाट

विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिन्हा ने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें पद से मुक्त कर दिया जाये.  आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार रात यह जानकारी दी.  जानकारी के अनुसार टीवीएनएल एमडी ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह टीवीएनएल अध्यक्ष अविनाश कुमार को पत्र लिखकर प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी से मुक्त करने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि अरविंद सिन्हा पर वित्तीय अनियमितता सहित कई अन्य आरोपों पर जांच चल रही है.  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर विभाग द्वारा चार सदस्य कमेटी गठित कर इस मामले की जांच कराई जा रही है. ऊर्जा विभाग के अवर सचिव मनोज जायसवाल इस जांच समिति के अध्यक्ष हैं.   इसे भी पढ़े :दुमका">https://english.lagatar.in/31-peoples-including-five-health-workers-corona-positive-in-dumka/46385/">दुमका

में पांच स्वास्थ्य कर्मी समेत 31 लोग कोरोना पॉजिटिव

गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने उठाया था मामला

गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने टीवीएनएल के एमडी अरविंद सिन्हा पर कई आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. इनमें  निगम और लाल पनिया विद्युत पावर स्टेशन को मनमाने तरीके से चलाने, वित्तीय अनियमितता, निजी लाभ के लिए डीओपी के नियमों के विरुद्ध कार्य करने और अपने चहेतों को ऊंचे पद पर सलाहकार नियुक्त करने समेत कई आरोप शामिल हैं.  इसके आलोक में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए जांच का निर्देश दिया है. https://english.lagatar.in/writer-wrote-on-facebook-post-soldier-killed-in-maoist-attack-not-martyr-arrested/46382/

https://english.lagatar.in/todays-horoscope-gemini-people-can-feel-a-little-sad-today/46370/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp