- मधुपुर आएंगे तो खदेड़े जाएंगे निशिकांत- इरफान
- निशिकांत बोले- बाहरी हैं इरफान, भगा दिया जाना चाहिए
- दोनों एक-दूसरे पर तरह-तरह का चला रहे शब्द बान
- कुछ ज्यादा ही चमचागिरी कर रहे हैं इरफान- निशिकांत
निशिकांत के लिए मधुपुर में लगेंगे गो बैक के नारे-इरफान
इरफान अंसारी ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा की निशिकांत दुबे मधुपुर आएंगे तो वहां गो बैक के नारे लगेंगे और उन्हें खदेड़ा जाएगा. निशिकांत किसी कीमत पर 8 अप्रैल को रेल लाइन का उद्घाटन नहीं कर पाएंगे. अगर मुख्यमंत्री आपको बुलाते हैं तो आप आमंत्रित हैं. झारखंड हमारा है झारखंड में रहना है तो लोगों का सम्मान करना सीखिए. इसके जवाब में निशिकांत दुबे ने इरफान अंसारी के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि यह धमकी इटली की जन्म ली हुई सोनिया गांधी के पार्टी के विधायक का है.कुछ ज्यादा ही चमचागिरी कर रहे इरफान- निशिकांत
इससे पहले इरफान अंसारी ने एक और ट्वीट कर लिखा की मैं मुख्यमंत्री को यह बताना चाहता हूं कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे बाहरी हैं, और उनका मन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. वह भूल चुके हैं कि झारखंड में अब रघुवर दास की नहीं बल्कि हेमंत सोरेन की सरकार है. इसका जवाब देते हुए निशिकांत दुबे ने लिखा है सातवीं शताब्दी तक भारत में कोई मुसलमान नहीं था विधायक जी. 1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हिंदू मुस्लिम के नाम पर हो गया था. बाहरी तो आप हैं आप को भगा देना चाहिए. कुछ ज्यादा ही चमचागिरी नहीं कर रहे हैं? वैसे फुरकान साहब के साथ चाय पीने आ रहा हूं मधुपुर आप रहते तो अच्छा रहेगा. https://english.lagatar.in/mamta-showed-the-fear-of-the-bjp-to-the-muslims-then-modi-said-if-appealed-to-unite-the-hindus-then-ec-would-have-given-notice/46101/https://english.lagatar.in/are-farmers-really-plotting-anarchy/46098/
https://english.lagatar.in/patna-mahavir-temples-naivedyam-is-absolutely-pure-and-hygiene-fssai-gave-certificate/46092/