Search

रांची में दो और देवघर में एक कोरोना मरीज मिले

Ranchi : रांची में दो और देवघर में एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. रांची में एक 24 साल के युवक और 51 साल की महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं एक देवघर के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. तीनों मरीजों में लक्षण मिलने के बाद रिम्स में सैंपल की जांच हुई थी. जिसमें तीनों पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले भी 14 मार्च को रांची में दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. वो दोनों मरीज एक ही परिवार के थे. बता दें कि केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के आंकड़ों के अनुसार आज से पहले कुल पांच मरीज थे, जिसके बाद तीन और मरीजों की संख्या बढ़ गई है. अधिकारियों के अनुसार एक भी मरीज वर्तमान में अस्पताल में भर्ती नहीं है. बता दें कि पिछले कई दिनों से कोरोना के लक्षण के मरीजों की संख्या बढ़ी है.

विशेषज्ञ बोले- जांच की संख्या बढ़ी तो बढ़ेंगी संक्रमितों की संख्या

विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण के मरीजों की संख्या बहुत बढ़ी हुई है. अगर जांच की संख्या बढ़ा दी जाए तो संक्रमितों की संख्या बढ़ जाएगी. हालांकि उन्होंने बताया कि अब कोरोना एंडेमिक में तब्दील हो चुका है, डरने की जरूरत नहीं है पर सतर्कता जरूरी है.

जांच कराने नहीं पहुंच रहे लोग

लक्षण मिलने और चिकित्सकों के परामर्श के बाद भी लोग कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अधिक परेशानी होगी तो खुद जांच करा लेंगे. लोग खुद से मेडिकल स्टोर में जाकर बिना किसी परामर्श के दवा ले रहे हैं. इससे लोगों में परेशानी हो सकती है. चिकित्सकों ने बताया कि लोगों की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है. कोरोना को अब भी हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए.

इन चीजों का रखें ध्यान

  • मास्क का इस्तेमाल करें
  • सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें
  • लक्षण मिलने पर जांच कराएं
  • परेशानी होने पर चिकित्सक से मिलें
  • खुद से दवा न लें
इसे भी पढ़ें : टेंडर">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-senior-officials-including-many-leaders-in-commission-case-against-tender/">टेंडर

के बदले कमीशन मामले में कई नेता समेत वरिष्ठ अधिकारियों से ईडी करेगा पूछताछ
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp