Search

जगन्नाथपुर में खलासी-चालक को गोली मार ट्रेलर लूट का खुलासा, अल्टो कार मालिक सहित दो अपराधी गिरफ्तार

Chaibasa : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में 29 सितंबर को बड़ानंदा के पास ट्रेलर एनएलओ1जी6796 की लूट और खलासी और चालक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने वर्तमान में बड़बिल में रहनेवाले और मूल रूप से बिहार के बेगुसराय निवासी प्रदीप कुमार राय और लूटे गए आयरन स्पंज की खरीद करने वाले सरायकेला से दिलीप गोराई को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो अन्य अपराधी फरार बताए जा रहे हैं. प्रदीप कुमार राय ही घटना के दिन ट्रेलर को अपने अल्टो कार से स्कॉर्ट कर रहा था. [caption id="attachment_165365" align="aligncenter" width="248"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/pc-noa2-248x300.jpg"

alt="" width="248" height="300" /> जब्त अल्टो कार.[/caption]

टोल के सीसीटीवी से ऑल्टो कार का पता चला, आरोपी तक पहुंची पुलिस

सोमवार को एसपी अजय लिंडा ने प्रेस क्रॉफेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को बड़ानंदा के पास एक ट्रेलर जिसमें आयरन स्पंज लोड था को लूट लिया गया था और बिहार के नवादा जिला के रजौली गांव का चालक गुड्डू कुमार एवं नवादा के ही खलासी राहुल कुमार को गोली मार दी गई थी, जिसमें खलासी की मौत हो गई थी. इस संबंध में जख्मी ट्रेलर ड्राइवर सह मालिक के बयान के आधार पर जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि इस घटना में एक अल्टो कार का इस्तेमाल किया गया. विभिन्न क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया. फुटेज में लूटे हुए ट्रेलर को टोल गेट से 30 सितंबर को पार होते हुए देखा गया तथा इसके साथ ग्रे रंग की अल्टो कार नंबर बीआरओजीडब्ल्यू-6698 भी टोल गेट से पार हुआ. एसपी ने कहा कि अनुसंधान के क्रम में अल्टो कार नंबर बीआरओ9डब्लयू 6698 के मालिक का पता लगाने पर बिहार के बेगुसराय के मटीहानी थाना के रचियाही गांव के प्रदीप कुमार राय, पिता- ओमप्रकाश राय का पता मिला. वर्तमान में कार मालिक बड़बिल में रहता है. अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि अल्टो कार मालिक प्रदीप कुमार राय एवं दो अन्य अपराधी इस घटना में शामिल हैं. जगन्नाथपुर एसडीपीओ एवं किरीबुरू एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठन कर छापामारी एवं गिरफ्तारी का प्रयास किया गया. इसी दौरान 3 अक्टूबर को नोवामुंडी थाना में उक्त घटना में प्रयुक्त अल्टो कार बीआर 9 डब्लयू 6698 के साथ एक अपराधी प्रदीप कुमार राय को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त व्यक्ति की तलाशी के क्रम में उसके पास से एक 8 एमएम केएफ जिंदा गोली बरामद की गयी. गिरफ्तार अपराधी प्रदीप कुमार राय ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि इस लूट की घटना को उसने अपने अन्य दो साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया. लूटे गये ट्रेलर का माल (स्पंज) करीब 4.5 टन को सरायकेला में दीपक त्रिवेदी के दीपक टाल में उतार कर बेच दिये. अनुसंधान के क्रम में पकड़ाये अपराधी प्रदीप कुमार राय के निशानदेही पर बेचे गये 4.5 टन स्पंज को सरायकेला स्थित दीपक त्रिवेदी के दीपक टाल से बरामद कर जब्त किया गया है तथा दीपक टाल की देख-रेख एवं बरामद स्पंज को खरीदने में शामिल व्यक्ति दिलीप गोराई को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं कांड में लूटे गये ट्रेलर को बरामद किया जा चुका है. अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान जारी है. [caption id="attachment_165364" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/pc-noa1-300x230.jpg"

alt="" width="300" height="230" /> जब्त ट्रेलर.[/caption] गिरफ्तार अपराधी
  • प्रदीप कुमार राय, पिता- ओमप्रकाश राय, गांव रचियाही पुराना टोल, थाना- मटीहानी, जिला- बेगुसराय (बिहार)
  • दिलीप गोराई, पिता- नन्दोलाल गोराई, ग्राम- सुकलारा, थाना- मुफ्फसिल (पुरुलिया), जिला- पुरुलिया (प बंगाल)
बरामद सामान 
  • लूटे गये ट्रेलर संख्या एनएलओ1जी6796
  • घटना में प्रयुक्त अल्टो कार संख्या बीआर09डब्लयू 6698
  • रियलमी कम्पनी का मोबाइल (एक)
  • लूटे गये 5700 रुपये नगद
  •  एक जिन्दा कारतूस 8एमएम केएफ
छापामारी दल
  • इकुड़ डुंगडुंग, एसडीपीओ, जगन्नाथपुर,
  • अजीत कुमार कुजुर, एसडीपीओ, किरीबुरु
  • विरेन्द्र कुमार, नोवामुंडी अचल पुलिस अधिकारी
  • विरेन्द्र एक्का, किरीबुरु अंचल
  • यशराज सिंह, थाना प्रभारी, जगन्नाथपुर
  • राकेश कुमार, थाना प्रभारी, नोवामुंडी
  • पु0अ0नि0 ललित रंजन भगत, नोवामुण्डी थाना
  • पु0अ0नि0 कुमार प्रभात रंजन, जगन्नथपुर थाना
  • जगन्नाथपुर थाना एवं नोवामुण्डी थाना के सशस्त्र बल.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp