alt="" width="300" height="138" /> प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित महिलाएं.[/caption] इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी
सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा उन्होंने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम पर कहा कि बोर्ड ग्रामीणों को डिजिटल इंडिया के बारे में जागरूक करे, ताकि ग्रामीण इसका प्रयोग करना सीखें और अपने आपको विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी से जोड़ सकें. गोप ने प्रतिभागियों को ई-श्रम पोर्टल के अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों का डाटा बेस में निबन्धन हेतु उपयोगी सुझाव दिया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, बालिका समृद्धि योजना, किसान सम्मान निधि योजना तथा लेबर कार्ड बनाने की जानकारी दी. कार्यक्रम में सेरेंगदा और पदमपुर की आठ स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 40 महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पदमपुर ग्राम प्रधान देव चरण महतो, निरंजन प्रमाणिक, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा महतो, ममता महिला समूह की चंद्रकला महतो, सदेश्वरी महतो, उर्मिला देवी, विजय लक्ष्मी महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment